Malala Yousafzai का इजरायल पर हमला, नेतन्याहू की लगा दी क्लास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2598210

Malala Yousafzai का इजरायल पर हमला, नेतन्याहू की लगा दी क्लास

Malala Yousafzai on Gaza War: गाजा जंग में अब तक 46,565 हजार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी है, इनमें सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं की मौत हुई है. इस बीच नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने इजरायल पर हमला बोला है.

Malala Yousafzai का इजरायल पर हमला, नेतन्याहू की लगा दी क्लास

Malala Yousafzai on Gaza War: गाजा में जारी हिंसा के बीच नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने इजरायल पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा में इंटरनेशनल लॉ और मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है, जिसका वह विरोध करती रहेंगी और इस उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाना जारी रहेगा.

इस शिखर सम्मेलन में नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने लिया हिस्सा
दरअसल, पाकिस्तान में लड़कियों की तालीम पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें कई मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई पाकिस्तान आई थीं. इस दौरान मलाला यूसुफजई ने गाजा में हो रहे नरसंहार को लेकर इजरायल पर हमला बोला और कहा कि इजरायल ने गाजा में पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.

मलाला ने इजरायल पर बोला हमला
मलाला ने आगे कहा कि इजरायल ने सभी यूनिवर्सिटियों पर भीषण बमबारी की है, 90 फीसद से ज्यादा स्कूलों पर भी बमबारी की है और इमारतों में शरण लिए नागरिकों पर अंधाधुंध हमला किया है. वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू की फौज मासूम लोगों की खूम की प्यासी हो गई है. गाजा में अब तक 46,565 हजार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी है, इनमें सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं की मौत हुई है. इतना ही नहीं, इजरायल ने अस्पताल पर भी हमले किए हैं. वहीं, गाजा में लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं.

कौन है मलाला यूसुफजई 
गौरतलब है कि 2012 में जब यूसुफजई 15 साल की स्कूली छात्रा थीं, तब पाकिस्तानी सशस्त्र समूह के सदस्यों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी थी. उस समय वह महिला शिक्षा अधिकारों के लिए अभियान चला रही थीं. यूनाइटेड किंगडम में निकाले जाने के बाद वह उल्लेखनीय रूप से स्वस्थ हो गईं और 17 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता बन गईं.

Trending news