Uttar Pradesh Muslim News: सहारनपुर के चिलकाना इलाके में एक औरत ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसके परिजनों ने बिना पुलिस को बताए ही उसको दफना दिया. अब पुलिस कब्र से लाश निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करेगी.
Trending Photos
Uttar Pradesh Muslim News: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चिलकाना इलाके में पिछले हफ्ते कथित तौर पर एक 26 साल की मुस्लिम औरत ने खुद से अपनी जान ले ली थी. इसके बाद इसे दफना दिया गया था. अब इस औरत की लाश को कब्र से नकाला जाएगा और इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. खुदकुशी करना इस्लाम में हराम है.
पुलिस को जानकारी दिए बिना है दफना दी लाश
मुस्लिम लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराए बिना ही लड़की की लाश को दफना दिया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों के कहने पर उसकी मां वकीला ने चिलकाना थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) की निगरानी में किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह कार्रवाई सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल के निर्देश पर की गई है.
मुस्लिम औरत ने इसलिए की खुदकुशी
पुलिस ने जानकारी दी है कि जिला सहारनपुर के चिलकाना इलाके के मोहल्ला हामिद हसन की रहने वाली मुस्लिम औरत रानी (26) साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई थी. साइबर धोखाधड़ी में औरत ठगी का शिकार हो गई. इससे उसको सदमा लगा और उसने 4 जनवरी को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. जैन ने बताया कि उसकी मौत के पीछे की सच्चाई सामने आने के बाद सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने रानी के लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं.
इस तरह मुस्लिम लड़की हुई ठगी का शिकार
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि मुस्लिम औरत रानी ने 4 जनवरी को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने बताया कि रानी को शादी का झांसा देकर साइबर जालसाज ने 1.5 लाख रुपये ठग लिए. मुल्जिम ने उससे कहा था कि उसके खाते में 42 लाख रुपये जमा हैं और इसे निकालने के लिए उसे 1.5 लाख रुपये टैक्स के तौर पर जमा करने होंगे. उन्होंने बताया कि जब रानी बैंक पहुंची तो उसे साइबर धोखाधड़ी की जानकारी मिली जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.