Rajouri Attack: सेना की गाड़ी पर हमला, 4 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2022801

Rajouri Attack: सेना की गाड़ी पर हमला, 4 जवान शहीद

Rajouri Attack: राजौरी में सेना के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें चार जवान शहीद हो गए हैं और तीन घायल हुए हैं. यह अटैक एक ऑपरेशन के लिए जा रहे सैनिकों पर हुआ है.

Rajouri Attack: सेना की गाड़ी पर हमला, 4 जवान शहीद

Rajouri Attack: अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के एक ग्रुप ने भारतीय सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए. वहीं तीन जवान घायल हुए हैं. वाहन डेरा की गली (डीकेजी) इलाके और बुल्फियाज़ के बीच धत्यार मोड़ नामक मोड पर थी, तभी आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. इस गाड़ी में जवान कुछ दूर इलाके में खोज अभियान के लिए जा रहे थे.

इंडियन आर्मी ने दी जानकारी

इस ऑपरेशन को लेकर स्पोकपर्शन लेफ्टिनेंट सुनील बर्तवाल ने कहा,"बुधवार की रात से सामान्य क्षेत्र डीकेजी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था. गुरुवार को लगभग 3:45 बजे, ऑपरेशनल साइट पर सैनिकों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों के जरिए गोलीबारी की गई. सेना के जवानों के जरिए तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई.''

उन्होंने आगे कहा,"इस ऑपरेशन में, हमारे तीन सैनिक माररे गए और तीन घायल हो गए,”....इसके कुछ वक्त बाद सेना के एक प्रवक्ता ने बाद में मरने वालों की संख्या चार बताई, और यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि चौथी मौत उन तीन लोगों में से एक की थी जो घायल हो गए थे.

कर्नल बर्तवाल ने कहा कि ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है. अभी शहीद होने वाले सैनिकों के नाम और रैंक का खुलासा नहीं किया गया है. इसस पहले अक्टूबर के महीने में सेना और पुलिस फोर्स पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें आर्मी के कई सीनियर अधिकारियों की जाने गई थीं. अक्टूबर 2021 में हुए हमले में आर्मी के 29 जवान शहीद हुए थे, जिसमें से 2 कप्तान और 2 जेसीओ थे.

गुरुवार को जिस इलाके में घटना हुई वह पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उतना करीब नहीं था जितना कि कुछ अन्य स्थानों पर जहां छह हमले हुए थे, मामले से अवगत खुफिया अधिकारियों ने कहा कि यह अभी भी एक विश्वासघाती इलाका है. एक खुफिया अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया,"यह इलाका घने जंगलों के साथ पहाड़ी है। ऐसा लगता है कि आतंकवादियों ने घात लगाकर दोनों वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. फायरिंग का सबसे ज्यादा खामियाजा ट्रक का नेतृत्व कर रही जिप्सी को उठाना पड़ा। दो वाहनों को निशाना बनाने के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए."

Trending news