PKL 10: प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगा बिका ये विदेशी खिलाड़ी, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1911834

PKL 10: प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगा बिका ये विदेशी खिलाड़ी, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड

PKL 10: पीकेएल के इतिहास में पवन सहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि मनिंदर सिंह 2 करोड़ रूपये में बिके.  लेकिन इस वक्त चर्चा सबसे ज्यादा ईरानी खिलाड़ी की हो रही है. वहीं पीएकेल नीलामी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सबसे ज्यादा रकम खर्च किए. 

PKL 10: प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगा बिका ये विदेशी खिलाड़ी, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड

PKL 10: पीकेएल के 10वें सीजन में नीलामी बुधवार को खत्म हो गई. लगभग सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड पूरी कर ली. पीकेएल के इतिहास में पवन सहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं मोहम्मदरेज़ा शादलूई और स्टार खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने प्रो कबड्डी में इतिहास रच दिया है.

शादलूई बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
भारतीय कप्तान पवन सहरवात को तेलुगु टाइटंस ( TELGU TITANS ) ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर 2.6 करोड़ में खरीदा, जबकि ईरानी खिलाड़ी शादलूई को पुनेरी पल्टन ( PUNERI PALTAN ) ने 2.35 करोड़ में खरीदा, इसी के साख शादलूई ने पीकेएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी होने का भी कीर्तिमान रच दिया. वहीं मनिंदर सिंह 2 करोड़ रूपये में बिके.

बंगाल वॉरियर्स की टीम काफी संतुलित दिख रही है. वहीं बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली भी काफी मजबूत दिख रही हैं. जबकि इस बार सबसे मजबूत टीम तेलुगु टाइटंस है. वहीं पीएकेल नीलामी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सबसे ज्यादा रकम खर्च किए. आइए नज़र डालत हैं सभी 12 टीमों के स्क्वाड पर.

बंगाल वॉरियर्स ( Bengal Warriors )
वैभव भाऊसाहेब गर्जे, आर गुहान, सुयोन बबन गायकर, परशांत कुमार, मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, चाई-मिंग चांग, ​​असलम थंबी, भोईर अक्षय भारत, अक्षय कुमार, अक्षय बोडाके, नितिन कुमार, विश्वास एस

बेंगलुरु बुल्स ( Bengaluru Bulls )
नीरज नरवाल, भरत, सौरभ नंदल, यश हुडा, विशाल, विकाश खंडोला, रण सिंह, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सुंदर, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, मोनू, अंकित, सुशील, रक्षित, रोहित कुमार.

दबंग दिल्ली ( Dabang Delhi )
नवीन कुमार, विजय, मंजीत, आशीष नरवाल, सूरज पंवार, विशाल भारद्वाज, सुनील, आशु मलिक, मीतू, नितिन चंदेल, बालासाहेब शाहजी जाधव, आकाश प्रशेर, विक्रांत, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया, मोहित.

गुजरात जायंट्स ( Gujarat Giants )
मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, परतीक दहिया, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक राजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश, जगदीप, बालाजी डी.

हरियाणा स्टीलर्स ( Haryan Steelers )
के प्रपंजन, विनय, जयदीप, मोहित, नवीन, मोनू, हर्ष, सनी, सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, हसन बलबूल, घनश्याम मगर, राहुल सेठपाल, हिमांशु चौधरी, रवींद्र चौहान, आशीष, मोहित.

जयपुर पिंक पैंथर्स ( Jaipur Pink Panthers ) 
सुनील कुमार, अर्जुन देशवाल, अजित कुमार वी, रेजा मीरभगेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक केएस, आशीष, देवांक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक बी, लकी शर्मा, लविश, नवनीत, राहुल चौधरी, सुमित.

पटना पाइरेट्स ( Patna Pirates )
सचिन, नीरज कुमार, मनीष, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मंजीत, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, राकेश नरवाल , संजय

पुनेरी पलटन ( Puneri Paltan )
अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियान्नेह, वाहिद रेज़ाइमर, अहमद मुस्तफ़ा इनामदार, ईश्वर, हरदीप

तमिल थलाइवाज ( Tamil Thalaivas )
अजिंक्य पवार, सागर, हिमांशू, एम अभिषेक, साहिल, मोहित, आशीष, नरेंद्र, हिमांशू, जतिन, हिमांशू सिंह, सेल्वामणि के, रितिक, मसनमुतु लक्षणानन, सतीश कानन, अमीरहोसैन बस्तमी, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी

तेलुगु टाइटंस ( Telugu Titans ) 
परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय, पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, मिलाद जब्बारी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार, रॉबिन चौधरी

यू मुंबा ( U Mumba )
सुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेइदराली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रूपेश, सचिन, गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेजा मिर्जाईयन, रोहित यादव, कुणाल, विश्वनाथ वी, सौरव पार्थे

यूपी योद्धा ( UP Yodhas )
प्रदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, महिपाल, विजय मलिक, सैमुअल वफाला, हेल्विक वंजला, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, गुरदीप, किरण लक्ष्मण मगर, नितिन पंवार

Trending news