NEET Toppers 2024: नीट का रिजल्ट जारी, 67 बच्चों की पहली रैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2280554

NEET Toppers 2024: नीट का रिजल्ट जारी, 67 बच्चों की पहली रैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

Neet UG Toppers List 2024: नीट का रिजल्ट जारी हो गया है. 67 उम्मीदवारों ने पहला स्थान हासिल किया है. हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. आइये देखते हैं.

NEET Toppers 2024: नीट का रिजल्ट जारी, 67 बच्चों की पहली रैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट

Neet UG Toppers List 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के नतीजों का ऐलान हो गया है. भारत की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा में कुल 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक, AIR 1 हासिल की है. इनमें से कुछ नाम हैं वेद सुनीलकुमार शेंडे, सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम और आयुष नौगरैया.

नीट एग्जाम रिजल्ट हुआ जारी

आधिकारिक तारीख से पता चलता है कि कुल 24,06,079 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनमें से 23,33,297 ने परीक्षा दी और बाकि 72,782 अनुपस्थित रहे और 13,16,268 उत्तीर्ण हुए. लिंग के आधार पर, कुल 10,29,198 पुरुष छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 9,98,298 उपस्थित हुए और 5,47,036 को योग्य माना गया. इसी तरह, 13,76,863 महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, 13,34,982 उपस्थित हुईं और 7,69,222 पास हुईं.

नीचे दिए गए टेबल में आपको सभी केंडिडेट की लिस्ट मिल जाएगी

वेद सुनील शिंदे- 99.997129
सैयद आररिफीन यूसुफ- 99.997129
मृदुल मान्या आनंद- 99.997129
आयुश नौगारैया- 99.997129
माजिन मंसूर- 99.997129
रुपानयन मंडर- 99.997129
अक्षत पंगारिया- 99.997129
शौर्या गोयल- 99.997129
तत्थागत अवतार- 99.997129
चंदन मलिक- 99.997129
प्रचीता- 99.997129
शैलजा- 99.997129
सौरव- 99.997129
दिव्यांश- 99.997129
गनमय गर्ग- 99.997129
आदर्श सिंह मोयल- 99.997129
अदिति कुमार पांडा- 99.997129
अरघ्यदीप दत्ता- 99.997129
श्रीराम पी- 99.997129
ईशा कठोरी- 99.997129
कस्तूरी संदीप चौधरी- 99.997129
शशांक शर्मा- 99.997129
शुभम सेन गुप्ता- 99.997129
सक्षण अग्रवाल- 99.997129
अर्यन शर्मा- 99.997129
कहकशा परवीन- 99.997129
देवादर्शन- 99.997129
गट्टू भनूतेजा- 99.997129
उमयमा- 99.997129
कल्याण  वी- 99.997129
सौजय दत्ता- 99.997129
श्याम झनवार- 99.997129
अर्यन यादव- 99.997129
मानव प्रियदर्शी- 99.997129
पलांशा अग्रवाल- 99.997129
रजनीश पी- 99.997129
ध्रुव गर्ग- 99.997129
कृष्णमूर्ति पंकज सिवल- 99.997129
श्रीनंद शर्मिल- 99.997129
वेद पटेल- 99.997129
सैम श्रेयस जेसेफ- 99.997129
जयाथी पूर्वजा एम-99.997129
माने नेहा कुल्दीप- 99.997129
ऋतिक राज- 99.997129
तेजस सिंह- 99.997129
अर्जुन किशोर-99.997129
रोहित आर- 99.997129
अभिषेक वीजे- 99.997129
सरबीरन एस- 99.997129
दर्श पगधर- 99.997129
सिखिन गोयल- 99.997129
अमीना आरिफ कादिवाला- 99.997129
देवेश जोशी- 99.997129
ऋषभ शाह- 99.997129
पोरेड्डी पवन कुमार- 99.997129
अभिनव सुनील प्रसाद- 99.997129
सुमित कुमार सैनी- 99.997129
इरम काज़ी- 99.997129
वदलपुड़ी मुकेश चौधरी- 99.997129
अभिनव किसना-99.997129
खशबू- 99.997129
क्रिश-99.997129
लक्षय- 99.997129
अंजली-99.997129
जान्हवी- 99.997129
प्रतीक- 99.997129

 

Trending news