मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इतने करोड़ का फ्लैट कुर्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2532890

मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इतने करोड़ का फ्लैट कुर्क

UP News: पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां और उसके साथियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाईं और अवैध संपत्तियां अर्जित कीं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इतने करोड़ का फ्लैट कुर्क

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंसारी की बीवी की लखनऊ में संपत्ति जब्त कर ली है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. पुलिस का दावा है कि यह फ्लैट अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों में शामिल हैं.

एसपी ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि अफसां अंसारी ने गिरोह बनाकर कई फर्जी कंपनियों के जरिए संपत्तियां अर्जित की थीं. एजेंसी के मुताबिक लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में मौजूद फ्लैट को जब्त कर लिया गया है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इराज राजा ने बताया कि कोतवाली थाने के प्रभारी ने 29 सितंबर को इस संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी. 

किस कानून के तहत की गई कार्रवाई
उन्होंने आगे कहा कि यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई, जिन्होंने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत फ्लैट को जब्त करने का आदेश जारी किया. जब्त किया गया फ्लैट गोमती नगर के विभूति खंड स्थित चेल्सी टॉवर में फ्लैट नंबर 1402 है. इसे फ्लूम पेट्रोमैक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अफसा अंसारी ने अवैध तरीके से खरीदा था.

अवैध तरीके से अर्जित कीं संपत्तियां
पुलिस के मुताबिक अफसा और उसके साथियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाईं और अवैध संपत्तियां अर्जित कीं. एसपी इराज राजा ने बताया कि अफसा अंसारी ने गिरोह बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया और अवैध तरीके से कई संपत्तियां अर्जित कीं. 

अफसा अंसारी चल रही हैं फरार- पुलिस
पुलिस का कहना है कि अफसां अंसारी फिलहाल फरार है. मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी मुख्तार अंसारी के करीबियों की कई अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों और उनके परिजनों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को खत्म करने की रणनीति का हिस्सा है. 

Trending news