UAE Flight to Gaza: संयुक्त अरब अमीरात ने WHO के साथ मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है और 127 घायलों और परिवारों को गाजा से निकाला है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
UAE Flight to Gaza: संयुक्त अरब अमीरात ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मदद से मंगलवार को 23वीं निकासी उड़ान कंडक्ट की है, जिसका मकसद मानवीय पहल के तहत गाजा पट्टी से 55 गंभीर तौर पर घायल लोगों और मरीजों को निकालना था. इन लोगों में बच्चे और कैंसर रोगी भी शामिल थे. मुल्क ने कुल 127 घायलों और परिवार के सदस्यों को गाजा से निकाला है.
घायल फिलिस्तीनियों और कैंसर के मरीजों की मदद की ये शुरुआत यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के जरिए की गई थी. अक्टूबर 2023 में पहली बार गाजा से लोगों को निकाला गया था. इसका मकसद यूएई के अस्पतालों में गाजा पट्टी से 1,000 बच्चों और 1,000 कैंसर के मरीजों का मेडिकल ट्रीटमेंट करना है. अब तक 2,254 मरीज और उनके परिवार के मेंबर यूएई पहुंच चुके हैं.
यूएई की यह मदद गाजा के लोगों के लिए राहत तो है, लेकिन आलोचक इसे राई के दाने के बराबर भी बता रहे हैं. गाजा में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. वहीं घायलों का अदादोशुमार 108,300 के पार पहुंचा है. हालांकि यूएई फिलिस्तीनियों को खाने और पानी से भी कई बार मदद कर चुका है.
2 दिसंबर, 2023 को ऑपरेशन शुरू होने के बाद से, दक्षिणी गाजा पट्टी में यूएई फील्ड अस्पताल ने 50,489 मामलों का इलाज किया है. इसके अलावा, फरवरी 2024 में अपने लॉन्च के बाद से, अल-अरिश पोर्ट में लंगर डाले अस्पताल के तैरते जहाज ने अब तक 8,597 मामलों का इलाज किया है. यूएई ने फिलीस्तीनी गाजा में विस्थापित लोगों के लिए खाना, मेडिकल ट्रीटमेंट और राहत सामग्री सहित लगभग 50,000 टन तत्काल सहायता देने का काम किया है.