US-UK Yemen Attack Update: धमाकों से गूंजी यमन की राजधानी, यूएस और यूके ने किए 6 एयरस्ट्राइक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583055

US-UK Yemen Attack Update: धमाकों से गूंजी यमन की राजधानी, यूएस और यूके ने किए 6 एयरस्ट्राइक

US-UK Yemen Attack Update: यूएस और यूके ने यमन की राजधानी सना पर 6 एयरस्ट्राइक की है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी खबर पढ़ें.

US-UK Yemen Attack Update: धमाकों से गूंजी यमन की राजधानी, यूएस और यूके ने किए 6 एयरस्ट्राइक

US-UK Yemen Attack Update: यूएस और यूके ने यमन पर 6 एयरस्ट्रइक किए हैं. यह हमले राजधानी सना पर किए गए हैं. ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रमण के हवाई हमलों के  टारगेट में से एक '21 सितम्बर' पार्क था, जो पहले फर्स्ट आर्म्ड फोर्सेस का हेडक्वार्टर था. इससे पहले मंगलावर को भी यमन पर कई हमले किए गए थे.

यूएस और यूके ने क्या कहा?

इस हमले में मरने वालों का आंकड़ों की डिटेल सामने नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें भारी विस्फोट होते दिख रहे हैं. न ही इस स्ट्राइक को लेकर यूएस ने कोई कमेंट किया है. यह हमला नेतन्याहू की धमकी के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने यमन पर हमला करने की बात कही थी. वहीं यमन ने भी इजराइल पर अब हमला किया है. 

आर्मफोर्स के स्पोकपर्सन ने क्या कहा?

मंगलवार को यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि अरब राज्य की सेनाओं ने इजरायली जगहों और एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाकर दो ऑपरेशन किए हैं. उन्होंने कहा कि यमनी मिसाइल यूनिट ने जाफ़ा और कब्जे वाले अल-कुद्स के खिलाफ दो यूनीक मिलिट्री ऑपरेशन चलाए हैं. सारी के मुताबिक, इन ऑपरेशन्स में 2 मिसाइलें दागी गईं, जो टारगेट पर वार करने में कामयाब रहीं.

ऑपरेशन में दो जगह को बनाया गया निशाना

उन्होंने बताया कि पहले ऑपरेशन में बेन गुरियन हवाई अड्डे को फिलिस्तीन 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया गया, और दूसरे ऑपरेशन में, कब्जे वाले अल-कुद्स के दक्षिण में एक इलेक्ट्रिसिटी प्लांट को एक दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया गया.

उन्होंने हाइलाइट किया कि जब अमेरिकी सेना यमन के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले की तैयारी कर रही थी, तब उनका ऑपरेशन बड़ी तादाद में ड्रोन और मिसाइलों के साथ चलाया गया था.

Trending news