PM मोदी ने तेजस्वी को फोनकर जाना लालू यादव का हाल; लालू बोले- हम अच्छा फील कर रहे हैं
Advertisement

PM मोदी ने तेजस्वी को फोनकर जाना लालू यादव का हाल; लालू बोले- हम अच्छा फील कर रहे हैं

Modi called up Tejashwi to enquire about Lalu Yadav Health:  लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी का प्रत्यारोपण सर्जरी सफल होने के बाद उनके शुभचिंतक, समर्थक से लेकर धुर विरोधी रहे मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है और सभी ने लालू को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या की तारीफ की. 

PM मोदी ने तेजस्वी को फोनकर जाना लालू यादव का हाल; लालू बोले- हम अच्छा फील कर रहे हैं

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का हालचाल जानने के लिए मंगलवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की. सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी का प्रत्यारोपण किया गया है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर, राष्ट्रीय जनता दल ने सिंगापुर से बीमार लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें भी साझा की है. “पार्टी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “सिंगापुर में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की, उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के जल्द सेहतयाब होने की कामना की.“
वहीं, लालू प्रसाद के धुर विरोधी रहे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोल कर तारीफ की है. भाजपा के सांसद सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, “बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.’’  

तेजस्वी ने की बहन की तारीफ 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री के तौर पर भी काम किया था. चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे, लालू जमानत पर इलाज के लिए विदेश यात्रा पर हैं. इस बीच, यादव, जो प्रसाद के छोटे बेटे हैं, ने बड़ी बहन रोहिणी आचार्य की तस्वीरें भी साझा कीं, जो अपने सत्तर वर्षीय पिता को गुर्दा दान करने के लिए सुर्खियों में हैं और लोगों की वाहवाही बटोर रही हैं. यादव ने ट्वीट किया, “सर्जरी के बाद, मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने पारिवारिक मूल्यों, प्रेम, असीम त्याग और अदम्य साहस का परिचय दिया है. 

लालू बोले, अच्छा फील कर रहे हैं हम 
वहीं, राजद सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू यादव के किडनी सर्जरी के बाद पिता के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है, जिसमें लालू प्रसाद ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. इस वीडियो के साथ मीसा ने ट्वीट किया है, ‘‘आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!’’ वहीं कुछ सेकेंड के इस क्लिप में लालू प्रसाद भी कहते हुए दिखाए दे रहे हैं, ‘‘आप लोगों ने सब दुआ किया. अच्छा फील कर रहे हैं हम.’’ 

आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए : गिरिराज सिंह
बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, “बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.’’ लालू प्रसाद की बेटी की तारीफ करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘‘गर्व है आप पर.’’ आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए.’’ 

 

Zee Salaam

Trending news