23 साल बाद अजमेर दरगाह पर पहुंची ममता, पुष्कर घाट मंदिर में भी करेंगी पूजा
Advertisement

23 साल बाद अजमेर दरगाह पर पहुंची ममता, पुष्कर घाट मंदिर में भी करेंगी पूजा

Mamata Banerjee: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की दोपहर अजमेर दरगाह जियारत के लिए पहुंचीं और उन्होंने यहां पर चादर भी चढ़ाई. 

File PHOTO

Mamata Banerjee at Ajmer Dargah: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी मंगलवार को अजमेर पहुंचीं. यहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर रिवायतों के मुताबिक चादर चढ़ाई. ममता बनर्जी गरीब नवाज की दरगाह के बाद बह्मा मंदिर भी जाएंगी. जहां वो पूजा अर्चना करेंगीं. एक खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुष्कर घाट पर सरोवर पूजा के प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकती हैं. 

ममता बनर्जी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 23 बरस के लंबे अरसे के बाद यहां पहुंची हैं. एक खबर के मुताबिक दरगाह के खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने बताया कि इस सफर से पहले भी ममता बनर्जी ने अजमेर का दौरा किया था. आखिरी बार उन्होंने 1999 में यहां आई थीं. दरगाह के अहम दरवाज़े 'निजाम गेट' पर उन्होंने फोटो भी खिंचवाई थी. अजमेर दरगाह में जियारत के बाद वह दिल्ली पहुंचीं. उस वक्त उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था. ममता बनर्जी भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें रेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news