Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों का कायराना हमला, बस पर बरसाईं गोलियां, 50 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2524433

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों का कायराना हमला, बस पर बरसाईं गोलियां, 50 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Terrorist Attack in Lower Kurram: आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की बॉर्डर से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक बस अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. बस में सवार सभी लोग पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे. इसमें हमले में छह महिलाओं और तीन बच्चे भी मारे गए.

 

 Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों का कायराना हमला, बस पर बरसाईं गोलियां, 50 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Khyber-Pakhtunkhwa Terrorist Attack: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में गुरुवार को आतंकवादियों घात लगाकर मुसाफिरों से भरे तीन गाड़ियों पर हमला कर दिया.  इस हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

आतंकवादियों ने यह हमला अफगानिस्तान की बॉर्डर से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में किया. कुर्रम जिले के DPO ने कहा कि गाड़ी एक काफिले में पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे, तभी नकाबपोश बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें हमले में छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 50 लोग मारे गए. जिला हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा कि हमले में घायल 14 लोगों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में ज्यादातर लोगों की हालत स्थिर है.

सीएम ने दिए ये निर्देश
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के लॉ मिनिस्टर, इलाके के सांसदों और चीफ सेक्रेटी के एक डेलिगेशन को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अफसरों को प्रांत में सभी सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक प्रांतीय राजमार्ग पुलिस यूनिट बनाने का भी निर्देश दिया. गंडापुर ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "बेगुनाह लोगों को निशाना बनाना बेहद दुखद और निंदनीय है. इस वारदात में शामिल लोग कानून की पकड़ से बच नहीं पाएंगे." 

12 पाकिस्तानी सैनिकों की हुई थी मौत
इससे पहले मंगलवार रात खैबर-पख्तूनख्वा के ही बन्नू जिले में सेना के ज्वाइंट पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था, इस हमले में  12 पाकिस्तानी की मौत हो गई थी. जबकि इस हमले के बाद मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने 6 आतंकियों को भी ढेर कर दिया था. इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने बताया था कि हमालवर ने चेक पोस्ट की दीवार में गाड़ी टकराकर उसमें रखे  विस्फोटकक में ब्लास्ट करवा दिया था.

पांच दिन पहले 7 सैनिक मारे गए थे 
पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में भी 16 नवंबर को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में भी पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ था. इस हमले 7 सैनिक मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने लिया था. रिपोर्ट में बताया गया था इस हमले करीब 50 BLA विद्रोही ने अंजाम दिया था.

Trending news