IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11, कौन करेगा ओपनिंग; जानें पहले टेस्ट से जुड़ी सभी बड़ी बातें?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2524238

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11, कौन करेगा ओपनिंग; जानें पहले टेस्ट से जुड़ी सभी बड़ी बातें?

IND vs AUS: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 तय करना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.  दो मेन खिलाड़ियों के बाहर होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप लड़खड़ा गई है. ऐसे में सवाल ये है कि रोहित की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत कौन करेगा?

 

 

 

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11, कौन करेगा ओपनिंग; जानें पहले टेस्ट से जुड़ी सभी बड़ी बातें?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत हो रही है. रोहित की गैरमौजूदगी में में टीम इंडिया की कमान कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के संभाल रहे हैं. पांच मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारती टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन और प्लेइंग-11 क्या होगी? यह एक बड़ा सवाल है. साथ ही हर्षित-नीतिश को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा.

ये भी सच है कि अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया पर काफी दबाव है. हालांकि, सिर्फ टीम इंडिया को ही नहीं काफी कुछ साबित करना है, बल्कि दबाव ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा है, क्योंकि वो अपने घर में खेल रहे हैं. दरअसल, पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को हराने में नाकाम रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया भी कमबैक का इरादा बनाकर मैदान पर उतरेगी.

पर्थ में तेज गेदंबाजों का दबदबा
बता दें कि, पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है. गेंद की तेज रफ्तार और उछाल के लिए यहां की ट्रैक पर मशहूर है. वहीं, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा धीरे-धीरे पिच से थोड़ी बहुत मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलने लगती है. इसलिए दोनों टीमें कम से कम एक स्पिनर अपनी प्लेइंग-11 में जरूर शामिल करेंगी.

यह भी पढ़ें:- "कप्तानी जिम्मेदारी है, यह..... नहीं", पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने दिखाए कड़े तेवर

कौन करेगा ओपनिंग?
पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 तय करना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल काम है. दो मेन खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप लड़खड़ा गई है. ऐसे में सवाल ये है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन पारी की शुरुआत करेगा?, जबकि दूसरा सवाल यह है चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल रहे  सुभमन गिल की जगह जगह तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने उतरेगा?

पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:-
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन.

Trending news