केन्या ने Adani Group का ऊर्जा सौदा क्यों किया रद्द, राष्ट्रपति विलियम रूटो ने किया साफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2524566

केन्या ने Adani Group का ऊर्जा सौदा क्यों किया रद्द, राष्ट्रपति विलियम रूटो ने किया साफ

Kenya cancel Adani Group Energy Deal: अदाणी समूह के साथ इस सौदे के बाद केन्या में विरोध प्रदर्शन हुए थे और हवाई अड्डा कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.

केन्या ने  Adani Group का ऊर्जा सौदा क्यों किया रद्द, राष्ट्रपति विलियम रूटो ने किया साफ

Kenya cancel Adani Group Energy Deal: केन्या ने भारत के अदाणी ग्रुप के साथ करोड़ों डॉलर के हवाई अड्डा विस्तार और ऊर्जा सौदों को रद्द कर दिया है. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने आज यानी 21 नवंबर को यह ऐलान किया है. रूटो ने कहा कि एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका द्वारा रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के इल्जाम लगाए जाने के बाद अदाणी समूह के साथ इन सौदों को रद्द करने का फैसला किया गया है.

अदाणी को लगा बड़ा झटका
राष्ट्रपति रूटो ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि यह फैसला “हमारी जांच एजेंसियों और साझेदार देशों द्वारा दी गई नई जानकारी के आधार पर” लिया गया है. हालांकि, उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया. अदाणी समूह एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में था, जिसके तहत राजधानी नैरोबी में केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण किया जाना था और एक अतिरिक्त हवाई पट्टी और टर्मिनल का निर्माण किया जाना था. इसके बदले में समूह 30 साल तक हवाई अड्डे का संचालन करने वाला था. 

अदाणी समूह के खिलाफ क्यों हुआ था प्रदर्शन
अदाणी समूह के साथ इस सौदे के बाद केन्या में विरोध प्रदर्शन हुए थे और हवाई अड्डा कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. कर्मचारियों का कहना था कि इससे काम करने की स्थिति खराब हो जाएगी और कुछ मामलों में नौकरियां भी चली जाएंगी.अदाणी समूह को पूर्वी अफ्रीका के व्यापारिक केंद्र केन्या में बिजली पारेषण लाइनें बनाने का सौदा भी मिला था. 

उर्जा मंत्री ने क्या कहा?
वहीं, आज यानी 21 नवंबर को ऊर्जा मंत्री ओपियो वांडेई ने संसदीय समिति को बताया कि इस सौदे पर हस्ताक्षर करने में केन्या की ओर से कोई ‘रिश्वतखोरी’ या भ्रष्टाचार शामिल नहीं था. इसी सप्ताह अमेरिका में अभियोजकों ने अदाणी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत में एक विशाल सौर ऊर्जा परियोजना में निवेशकों को धोखा दिया.

Trending news