'नतीजे को कुछ लोग EVM की जीत बता रहे हैं', महाराष्ट्र चुनाव पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2528103

'नतीजे को कुछ लोग EVM की जीत बता रहे हैं', महाराष्ट्र चुनाव पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में 'महायुती' ने शानदार जीत हासिल की है. महायुती गठबंधन ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है. इस हार पर शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने EVM को लेकर क्या कहा? आइए जानते हैं. 

 'नतीजे को कुछ लोग EVM की जीत बता रहे हैं', महाराष्ट्र चुनाव पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में 'महायुती' ने शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित) के गठबंधन ने दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महा विकास अघाड़ी को करारा झटका लगा है. इस करारी हार पर शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो नतीजे आए हैं वो अनपेक्षित हैं.

लेकिन, महाविकास अघाड़ी को जिन लोगों ने वोट किया है मैं उनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने EVM को लेकर कहा कि कुछ लोग ईवीएम की जीत बता रहे हैं. हो सकता है, लेकिन हम महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे. अब आगे यह देखना है कि ये जीत आम आदमी को पच पाता है या नहीं. चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित और रहस्यमय है. यह कैसे हुआ? यह सवाल हर किसी के मन में है.

शिवसेना नेता ठाकरे ने महाराष्ट्र के होने वाले अगले सीएम को लेकर कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि बीजेपी का कोई नेता सीएम होगा. अभी जीते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सभी स्कीम चालू रखें. उन्होंने विधानसभा में लाए जाने वाले बिल को लेकर कहा कि अब ये लोग कोई बिल लाएंगे तो पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. 

'लोगों ने 'महायुति' को मत क्यों दिया?'
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पूरे राज्य में यात्रा की.  लेकिन, इस परिणाम का मतलब है कि लोगों ने 'महायुति' को मत क्यों दिया? क्या इसलिए दिया कि सोयाबीन का दाम नहीं मिल रहा? क्या  इसलिए दिया कि कपास की कोई कीमत नहीं है? या फिर इसलिए दिया कि राज्य का उद्योग गुजरात ले जाया जा रहा है?

'ये लहर मुहब्बत की नहीं बल्कि गुस्से की'
उन्होंने महिला सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि क्या आपने महिला सुरक्षा के लिए वोट किया? मैं नहीं समझता. ये लहर मुहब्बत की नहीं बल्कि गुस्से की है. यह नतीजे रहस्यमय है. इसके पीछे का रहस्य कुछ दिनों में पता हर हाल में लगाना होगा. उन्होंने आगे इस नतीजे पर महाराष्ट्र के लोगों से कहा कि निराश न हों और नहीं थके. कुछ लोग इस जीत को ईवीएम की जीत बता रहे हैं.

Trending news