पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान से लिया बदला, बिछा दी चारों तरफ लाशें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2574684

पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान से लिया बदला, बिछा दी चारों तरफ लाशें

Pakistan News: आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. यह अभियान शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के माकीन में एक जांच चौकी पर हुए आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत के बाद चलाया गया. 

पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान से लिया बदला, बिछा दी चारों तरफ लाशें

Pakistan News: पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिमी पख्तूनख्वा सूबे में आज यानी 25 दिसंबर को सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने यह जानकारी दी.

सेना की मीडिया शाखा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को टीटीपी आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सारारोघा में एक ऑपरेशन चलाया. सेना ने बताया कि अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए. 

पुलिस चौंकी पर हुआ था हमला
आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. यह अभियान शनिवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के माकीन में एक जांच चौकी पर हुए आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत के बाद चलाया गया. बयान में कहा गया है कि टीटीपी आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में 46 लोगों की मौत
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने 24 दिसंबर की देर रात अफगानिस्तान में सेना ने एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने बुधवार को यह जानकारी दी.

टीटीपी के सफाए के मकसद से किया गया था हमला
फितरत ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में किए गए हवाई हमलों में 6 लोग जख्मी भी हुए हैं. ये हमले ऐसे वक्त में हुए हैं, जब पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दिन पहले नाम न उजागर करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया था कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था.

Trending news