Shahrukh Pathan: शोएब जामई ने तिहाड़ जेल में बंद 2020 के दिल्ली दंगों के मुल्जिम शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ओवैसी की पार्टी दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को भी सीलमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाएगी?
Trending Photos
Shahrukh Pathan: दिल्ली की राजनीति में AIMIM की एंट्री हो गई है. लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी और आप के पूर्व नेता ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ओवैसी की पार्टी दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को भी सीलमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाएगी? इस सवालों का जवाब देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दिल्ली चीफ डॉ. शोएब जामई ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय संगठन ने हमसे इस बात पर विचार करने को कहा है कि क्या हम शाहरुख पठान को उम्मीदवार बना सकते हैं. अभी तक हमने अपनी आंतरिक चर्चा में इस मुद्दे को नहीं उठाया है. हाईकमान इस पर विचार करेगा और हम देखेंगे कि उनका परिवार क्या कहता है और सीलमपुर के लोगों का मूड क्या है."
शाहरुख पठान को मिलना चाहिए बेल- शोएब जामई
साथ ही शोएब जामई का कहना है कि शाहरुख पठान आरोपी है और उसे जमानत मिलनी चाहिए. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में गोलियां चलाने वाले रामभक्त गोपाल का उदाहरण देते हुए शोएब ने कहा कि अगर उसे जमानत मिल सकती है तो शाहरुख पठान को क्यों नहीं और वह चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता. उनका मानना है कि लोकतंत्र में सभी को मौका मिलना चाहिए और जनता तय करती है कि कौन नेता बन सकता है और कौन नहीं?
इससे पहले परिवार से की थी मुलाकात
इससे पहले शोएब जामई ने तिहाड़ जेल में बंद 2020 के दिल्ली दंगों के मुल्जिम शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की. एक्स से बात करते हुए, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जामई ने कहा कि पार्टी ने पठान की स्थिति और संभावित कानूनी सहायता पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है.