Lalu Yadav on INDIA: लालू यादव का ममता बनर्जी को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक को लीड करना चाहिए. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Lalu Yadav on INDIA: इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर लगातार खीचतान जारी है. इस बीच आरजेडी लीडर लालू यादव का बयान आया है. उनका कहना है कि ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक को लीड करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. इस दौरान लालू ने जोर देकर कहा कि बिहार होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी.
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वीर यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी या किसी भी इंडिया ब्लॉक के किसी भी लीडर के जरिए अलायंस के नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेने से पहले आम सहमति पर पहुंचा जाना चाहिए.
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर किया था और ऐसा साइन दिए थे कि अगर उन्होंने मौका मिलता है तो वह INDIA ब्लॉक की कमान संभालने को तैयार हैं.
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने का था कि ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल तक ही सीमित है और नेशनल लेवल पर ममता की पार्टी उतना बड़ी नहीं है. वहीं, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का कहना है कि उन्हें ममता बनर्जी की राय पता है. हम चाहते हैं कि वह हमारे साथ रहें.