Kerala news: इस्लाम छोड़कर हिन्दू बने फिल्मकार रामसिम्हन अबुबकर ने छोड़ी भाजपा; कहा- समाज से मिला दर्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1740436

Kerala news: इस्लाम छोड़कर हिन्दू बने फिल्मकार रामसिम्हन अबुबकर ने छोड़ी भाजपा; कहा- समाज से मिला दर्द

Kerala news: धर्म परिवर्तन कर के चर्चा में रहे मलयाली फिल्मकार रामसिम्हन अबुबकर फिर एक बार चर्चा में हैं. ये चर्चा इस बार BJP को छोड़ने को लेकर है.

Kerala news: इस्लाम छोड़कर हिन्दू बने फिल्मकार रामसिम्हन अबुबकर ने छोड़ी भाजपा; कहा- समाज से मिला दर्द

Kerala news: धर्म परिवर्तन कर के चर्चा में रहे मलयाली फिल्मकार रामसिम्हन अबुबकर फिर एक बार चर्चा में हैं. ये चर्चा इस बार BJP को छोड़ने को लेकर है. रामसिम्हन ने घोषणा करते हुए कहा कि मैं बीजेपी को छोड़ रहा हूं. फिल्मकार  संघ परिवार से भी  जुड़े हुए हैं. रामसिम्हन भाजपा की राज्य समिति के सदस्य थे लेकिन उन्होंने 2021 में सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियों से त्याग दे दिया था.

फिल्मकार ने 2021 में  इस्लाम धर्म  छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था.और अपने नाम को अली अकबर से बदलकर रामसिम्हन अबुबकर कर लिया था. इस पर जवाब देते हुए ‘पुझा मुतल पुझावरे’के निर्देशक कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं और सनातन धर्म में बने रहेंगे. मेरे इस निर्णय पर ज्यादा शोर नहीं मचाए मैंने जो सीखा है सनातन धर्म से उसी के साथ चलेंगे.

सोशल मीडिया पर लिख कर दी जानकारी 
फिल्मकार रामसिम्हन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘सभी चीजों से मुक्त। केवल -धर्म के साथ’. भाजपा छोड़ने वाले ये तीसरे फिल्म से जुड़े लोग है. इससे पहले दो और लोगों ने भाजपा को छोड़ दिया था. मलयालम निर्देशक राजासेनन और अभिनेता भीमन रघु ने भाजपा छोड़ दिया था.उसके बाद दोनों ने मार्क्सवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी. भाजपा ने इनके पार्टी छोड़न के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 

फिल्मकार रामसिम्हन ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस्तीफा दिया है. बस इतना है कि अब यह सार्वजनिक हुआ है.और फिल्मकार ने कहा कि ये एहसास हुआ कि अगर कोई धर्म के मार्ग पर चलना चहता है तो कोई बंधन नहीं होने चाहिए इसलिए बंधन तोड़ दिए.

चीया सीड्स के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

2021 में बना था नेता
फिल्मकार रामसिम्हन 2021 में राजनेता बने थे. उसने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. ये इस्तीफा रामसिम्हन ने केरल में एक मुस्लिम भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के कारण दिया था

भाजपा नेता बनने पर परिवार और समुदाय के लोगों ने किया प्रताड़ित
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि एक आम आदमी के लिए यह समझना काफी मुश्किल है. और भाजपा के साथ काम करते हुए किसी मुसलमान व्यक्ति को अपने परिवार और अपने सुमदाय की तरफ से किस प्रकार के उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

Trending news