Jammu Kashmir Election Date: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2386997

Jammu Kashmir Election Date: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग

Jammu and Kashmir assembly election: इलेक्शन कमीशन के राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए उन्होंने कई अहम बातें कहीं.

 

Jammu Kashmir Election Date: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग

Jammu and Kashmir assembly election: इलेक्शन कमीशन के राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए उन्होंने कई अहम बातें कहीं. जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में इलेक्शन होना है और 4 अक्टूबर को इलेक्शन के नतीजे आएंगे. 18 सितंबर को पहले फेज का इलेक्शन होगा, दूसरे फेज का चुनाव 25 तारीख को होगा और एक अक्टूबर को तीसरे फेज को वोटिंग होगी.

90 सीटों पर होगी इलेक्शन?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या अब 90 हो गई है. जम्मू में अब 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी. पीओके के लिए सिर्फ 24 सीटें आरक्षित हैं. पोक में इलेक्शन नहीं होगा. जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है. इस तरह कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव होंगे. जम्मू क्षेत्र में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। जबकि कश्मीर क्षेत्र में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है.

चीफ इलेक्शन कमीश्नर ने क्या कहा?
इलेक्शन कमीशन के चीफ राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू कश्मीर के लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं. इलेक्शन को लेकर सभी उत्साहित हैं. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे और इसके साथ ही हम अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा नौजवान हैं. 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी."

राजवी कुमार ने क्या किया था वादा
राजीव कुमार ने कहा कि हमने इलेक्शन छोटा करने का वादा किया था और जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

Trending news