इल्तिजा मुफ्ती ने उपमुख्यमंत्री के सुर में मिलाया सुर; इसलिए बताया 'हिंदुत्व एक बीमारी'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2548773

इल्तिजा मुफ्ती ने उपमुख्यमंत्री के सुर में मिलाया सुर; इसलिए बताया 'हिंदुत्व एक बीमारी'

Jammu and Kashmir News: मध्य प्रदेश के जिला रतलाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को पीटते हुए दिखाया जा रहा है. इस पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने हिंदुत्व को एक बीमारी बता दिया है.

इल्तिजा मुफ्ती ने उपमुख्यमंत्री के सुर में मिलाया सुर; इसलिए बताया 'हिंदुत्व एक बीमारी'

Jammu and Kashmir News: जम्मू व कश्मीर की पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने 'हिंदुत्व' का उल्लेख करते हुए विवादित बयानबाजी की है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इल्तिजा मुफ्ती दो सीटों पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया.

लाखों भारतीय प्रभावित
उन्होंने आगे लिखा कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है." दरअसल शिरीन खान नाम के एक यूजर की ओर से एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें लिखा था, "मुस्लिम नाबालिग लड़कों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया. इन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?"

यह भी पढ़ें: रतलाम: बच्चों की पिटाई और 'जयश्री राम' के नारे लगवाने पर मुसलमानों में गुस्सा, की ये मांग

बच्चों को पीटने से नाराज इल्तिजा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़का चप्पलों से नाबालिग बच्चों को जमकर पीट रहा है और रोते हुए बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है. लेकिन, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारी तरफ से नहीं की जा रही है. ना ही इस वीडियो की टाइमिंग को लेकर कोई तस्दीक हो पाई है कि यह वीडियो कब का है. 

उपमुख्यमंत्री ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हिंदुत्व के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था. पिछले साल चेन्नई में आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा था, "जिस तरह डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोनावायरस को खत्म करने की जरूरत है, उसी तरह हमें सनातन को भी खत्म करना होगा. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म किया जाना चाहिए."

Trending news