Hyderabad News: सोशल मीडिया पर हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Lamborghini कार में आग लगी हुई है, पीली कलर की कार सड़क के किनारे पर खड़ी धू-धू जल रही है.
Trending Photos
Hyderabad News: पुलिस ने सोमवार को कहा कि पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करने वाले एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पुरानी लेकिन महंगी लग्जरी स्पोर्ट्स कार को सड़क पर जला दिया. बताया जा रहा है कि इन लोगों का कार के मालिकके साथ विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने इस घटना का अंजाम दिया.
Lamborghini का जलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 2009 मॉडल कार है. पुलिस ने बताया कि कार मालिक इस कार को बेचना चाहता था, जिसने कार की कीमत 1 करोड़ रुपये लगाई थी और खरीदार ढूंढने के लिए उसने अपने दोस्तों को भी कहा था. मुख्य आरोपी ने मालिक के एक दोस्त को फोन कर कार लाने को कहा था. कार मालिक का उक्त दोस्त मुख्य आरोपी का परिचित था.
पुलिस ने कहा कि जब 13 अप्रैल की शाम को कार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में ममीदिपल्ली रोड पर लाया गया, तो उसने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इसे पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आरोपी का कहना था कि कार के मालिक पर उसका पैसा बकाया था. इस पूरे हादसा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एक पीली कलर की कार जलती हुई दिख रही है.
మామిడి పల్లిలో దారుణం
ప్పుగా ఇచ్చిన డబ్బులు చెల్లించడం లేదని
విలువైన స్పోర్ట్స్ కారును తగులపెట్టిన దుండగులు
పహాడిషరీఫ్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలో ఘటన#Hyderabad #pahadishareef #policestation #ChotaNewsTelugu pic.twitter.com/itVrQ44BBO— ChotaNews (@ChotaNewsTelugu) April 15, 2024
कार लेने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की जानकारी का इंतेजार है.