केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा पद; महिला कोच से यौन शोषण का आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1510043

केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा पद; महिला कोच से यौन शोषण का आरोप

FIR Against Haryana Minister: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच ने छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया है. मामले में मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस पर मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा पद; महिला कोच से यौन शोषण का आरोप

FIR Against Haryana Minister: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच ने छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया है. इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. चंडीगढ़ की पुलिस स्पीकर ने इसकी तस्दीक की. संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीँ  केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. 

SIT करेगी जांच

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और महिला कोच मामले में हरियाणा के DGP ने एसआईटी गठित कर दी है. कमेटी को हिदायत दी गई है कि मामले की जांच करें और इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपे.

क्या है इल्जाम

महिला कोच का इल्जाम है खेल मंत्री संदीप सिंह ने पहले अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. इल्जाम ये भी है कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से की गई लेकिन महिला को कोई मदद नहीं मिली. इस पर अपोजिशन मुख्यमंत्री पर जबानी हमला किया है.

यह भी पढ़ें: Fire in Delhi: नए साल पर गम का माहौल, दिल्ली में आग लगने से 2 लोगों की हुई मौत

इंस्टाग्राम पर की बातचीत

महिला ने इल्जाम लगागा कि मंत्री ने उससे इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत की. किसी डॉक्यूमेंट के बहाने उसे घर पर बुलाया गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने कहा कि उससे वैनिश मोड के जरिए बात की जिसकी चैट डिलीट हो गई है. 

संदीप सिंह ने दिया रिएक्शन

अपने ऊपर लगे इल्जाम पर मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि "बिना किसी बुनियाद के FIR दर्ज की गई है. मुझे बड़ा दुख होता है एक खिलाड़ी होने के नाते जो दूसरों की हेल्प करे, फिर इसके बदले में ऐसे आरोप लगें जिनका कोई आधार ना हो."
उन्होंने आगे कहा कि "मैं निष्पक्ष जांच चाहता हूं क्योंकि मेरी छवि को खराब किया गया है. मैं बहुत छोटी उम्र में ओलंपिक खेला. बहुत छोटी उम्र में भारत की हॉकी टीम का कैप्टन भी बना. बहुत छोटी उम्र में मैंने बहुत से रिकॉर्ड बनाए. राजनीति के अंदर मैं छोटी उम्र में विधायक बना और बाद में मंत्री भी बनाया गया."

Zee Salaam Live TV:

Trending news