धोनी हैं झारखंड के सबसे बड़े टैक्स पेयर; जानिए, कितनी है उनकी सालाना आमदनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1639333

धोनी हैं झारखंड के सबसे बड़े टैक्स पेयर; जानिए, कितनी है उनकी सालाना आमदनी

Cricker MS Dhoni is highest taxpayer in Jharkhand know his annual income: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा हैं. वह अभी भी झारखंड में सबसे ज्यादा कर भुगतान करने वाले शख्स बने हुए हैं.

धोनी हैं झारखंड के सबसे बड़े टैक्स पेयर; जानिए, कितनी है उनकी सालाना आमदनी

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन अपने राज्य में वह अब भी सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले शख्स बने हुए हैं. आयकर विभाग ने इस बात की तस्दीक की है कि धोनी 2022-23 में झारखंड के सबसे ज्यादा कर अदा करने वाले व्यक्ति हैं. 
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था, लेकिन इसका उनकी आमदनी पर कोई असर नहीं पड़ा है. साल 2022-23 में उनकी आमदनी पिछले साल की उनकी आमदनी के बराबर है. यह जानकारी आयकर विभाग ने सार्वजनिक की है. 
धोनी ने इस साल 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए आयकर विभाग को कुल 38 करोड़ रुपये का अडवांस में कर का भुगतान किया है. पिछले साल भी उन्होंने इतनी ही रकम अग्रिम कर के रूप में अदा किया था. साल 2020-21 में धोनी ने 30 करोड़ रुपये का अग्रिम टैक्स का भुगतान किया था. आयकर विभाग के मुताबिक, धोनी इस साल भी राज्य में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले शख्स हैं.

जानकार मानते हैं कि धोनी द्वारा जमा कराए गए 38 करोड़ रुपये के अग्रिम कर के मुताबिक उनकी सालाना आमदनी करीब 130 करोड़ रुपए के आसपास बैठती है. 2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ का अग्रिम कर अदा किया था. 2018-2019 में भी उन्होंने इतनी ही रकम का भुगतान किया था. इससे पहले धोनी ने 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपए और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपये का टैक्स पेय किया था. धोनी ने कई कंपनियों में निवेश किया है और उनके पास रांची में 43 एकड़ की खेती की जमीन भी है.

Zee Salaam

Trending news