भाजपा नेता स्मृति इरानी ने राव के इस रवैये पर कहा कि मोदी की अगवानी ना कर केसीआर ने व्यक्ति नहीं संस्था का अपमान किया है.
Trending Photos
हैदराबादः भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी नहीं कर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जाती तौर पर एक शख्स की बेइज्जती नहीं की है, बल्कि प्रधानमंत्री की संस्था का अपमान किया है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दौरान यहां पत्रकारों को खिताब करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह एक सामान्य परंपरा है और प्रोटोकॉल का हिस्सा है कि जब भी प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो उस राज्य का मुख्यमंत्री उनकी मेजबानी करता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मोदी हैदराबद पहुंचे हों और वहां के मुख्यमंत्री ने उनके आगवानी नहीं की हो; ऐसा पहले भी दो बार हो चुका है.
Telangana CM K Chandrashekar Rao to receive Oppn's presidential candidate Yashwant Sinha at Begumpet Airport just a couple of hrs before PM Modi lands at the same airport. Only one TRS Minister to receive PM while all ministers, incl CM, will receive Yashwant Sinha.
(File pics) pic.twitter.com/RiY1lRazxV
— ANI (@ANI) July 2, 2022
’’ईरानी चाय का आनंद लेना न भूले’’
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को राज्य की टीआरएस सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों से सीखना चाहिए. कार्य समिति में आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सुंदर शहर हैदराबाद में सभी जुमलाजीवियों का स्वागत है. यहां की दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद लेना न भूलें.’’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटेग ‘‘तेलंगाना द पावरहाउस’’ का इस्तेमाल किया और भाजपा नेताओं से कहा कि कृपया राज्य का दौरा करें, उसे याद रखें और फिर यहां लागू नीतियों को अपने क्षेत्र में क्रियान्वित करें.
If PM or President arrives at airport, CM of that state should receive them, this is a protocol. Breaking this convention is not right, we should respect the PM, he is the PM of the country, not only BJP. He (Telangana CM KCR) is scared to face the PM: N Ramchander Rao, BJP MLC pic.twitter.com/IhfUiMJiZs
— ANI (@ANI) July 2, 2022
राव ने प्रधानमंत्री के प्रोग्राम से खुद को दूर रखा
उल्लेखनीय है कि अजकल राव और भाजपा के बीच रिश्ते इस कदर बदल गए हैं कि राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री के शहर में आगमन पर होने वाले रस्मी समारोह से खुद को दूर रखा. मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए हैं, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की योजना है. मोदी की अगवानी करने के बजाय राव ने यहां विपक्ष के राष्ट्रपति पद के साझे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का भव्य स्वागत किया. मोदी के आगमन के दिन ही सिन्हा के यहां आने को महज इत्तेफाक नहीं माना जा रहा है. टीआरएस ने इस बैठक को ‘‘सर्कस’’ बताते हुए कहा है कि इसमें देश से राजनीतिक ‘‘पर्यटक’’ एकत्रित होंगे. राव 2014 से तेलंगाना में सत्ता में हैं.
Zee Salaam