ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर ससुर का आया रिएक्शन, क्या बोले बेंगलुरु के लोग?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1409628

ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर ससुर का आया रिएक्शन, क्या बोले बेंगलुरु के लोग?

Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनकी इस उपबब्धि पर उनके शहर बेंगलुरु के लोग काफी खुश हैं. उद्योग जगत कई लोगों ने सुनक की उपलब्धि पर बधाई दी है.

ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर ससुर का आया रिएक्शन, क्या बोले बेंगलुरु के लोग?

Rishi Sunak: ‘बेंगलुरु के दामाद’ ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, ऐसे में शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक बता रहे हैं. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि "हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं." सुनक (42) ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे सुनक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है. 

सक्षम व्यक्ति हैं ऋषि सुनक

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं. वह एक सक्षम व्यक्ति हैं.’’ वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है. बाली ने से कहा, "ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है. यह एक अच्छा संकेत है." 

यह भी पढ़ें: गोरों पर राज करेगा, ये सोचकर खुश हैं भारतीय; भारत को लेकर क्या है सुनक का नजरिया ?

इंफोसिस के पूर्व अधिकारी क्या कहा?

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है. इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्म श्री से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 42 साल का एक युवा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है.

भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. क्रास्टा ने कहा, "बेंगलुरु के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि ‘बेंगलुरु के दामाद’ (सुनक) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news