Gujarat Election 2022: भाजपा ने किए ये बड़े वादे, 20 लाख नौकरियां देने की कही बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1458637

Gujarat Election 2022: भाजपा ने किए ये बड़े वादे, 20 लाख नौकरियां देने की कही बात

Gujrat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जिसमें नौजवानों को नौकरियां देने के साथ साथ कई बड़े वादे किए गए हैं. 

File PHOTO

GUJARAT BJP MANIFESTO: पिछले 27 सालों से लगातार गुजरात की इक्तेदार (सत्ता) पर क़ाबिज़ बीजेपी एक बार फिर गुजरात जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है. गुजरात के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. गुजरात असेंबली इंतख़ाब में बीजेपी ने वोटर्स को लुभाने के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. मेनिफेस्टो जारी करते हुए बीजेपी के क़ौमी सद्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ही गुजरात की मुकम्मल तरक्की कर सती है. नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा हर तबक़े के हक़ के लिए बिना कियी भेदभाव के काम किया है.

5 साल में नौजवानों के लिए 20 लाख रोजगार के मौक़े
बीजेपी के मेनिफेस्टो में अगले 5 सालों में गुजरात के नौजवानों को 20 लाख रोजगार के मौक़े दिए जाने का वादा किया है. 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान क़ायम करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगवत सिंह जी स्वास्थ्य कोष बनाया जाएगा. इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा.

गुजरात ओलंपिक मिशन होगा शुरू, हर शहरी को मिलेगा पक्का मकान
मेनिफेस्टो के मुताबिक़, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने के मद्देनजर गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू होगा और आलमी सतह के खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. यक़ीनी (सुनिश्चित) किया जाएगा कि गुजरात में हर शहरी के पास पक्का घर हो. 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन देने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड देंगे.

गुजरात में लागू होगा UCC
बीजेपी के मेनिफेस्टो में, गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह लागू किए जाने का वादा किया गया है. एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाई जाएगी. गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट को लागू किया जाएगा. साउथ ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे और नॉर्थ वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाया जाएगा. इससे पूरे गुजरात को 4-6 लेन की सड़कों से जोड़ते हुए 3,000 किमी का पहला परिक्रमा पथ डेवेलप किया जाएगा.

कुल मिलाकर बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादों की खूब बरसात की है. अब ये गुजरात के अवाम पर है कि किसके वादों और दावों पर उन्हे यक़ीन आता है.बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो मरहलों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर गुजरात में वोटिंग होगी. बीजेपी गुजरात में लगातार 7वीं बार सरकार बनाने के लिए ज़ोर लगा रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news