BJP Candidate List: BJP ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2138010

BJP Candidate List: BJP ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट

BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 28 महिलाओं और 47 युवा कैंडिडेट्स पर भरोसा जताया है. BJP ने यूपी में कई उम्मीदवारों को रीपीट किया है. जिसमें कई बड़े चेहरे शामिल हैं.

 

BJP Candidate List: BJP ने पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट

UP BJP Candidate List: आगामी लोकसभा इलेक्शन 2024 को लेकर BJP ने 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस लिस्ट में 28 महिलाओं, 47 युवा कैंडिडेट्स, 27 शेड्यूल कास्ट (SC), 18 ST (Schedule Tribe)  और 57 बैकवर्ड क्लास को टिकट दिया है. वहीं,  इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी के 51 कैंडिडेट्स की घोषणा की है. पीएम नरेंद्र मोदी ( Naredndra Modi ) तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) गांधी नगर से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) अमेठी पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. 

पार्टी हाईकमान ने यूपी के कई मौजूदा सांसद पर भरोसा जताते हुए फिर से टिकट दिया है. इनमें मथुरा की मौजूदा सांसद एक्ट्रेस हेमा मालिनी ( Hema Malini ), भोजपुरी स्टार रवि किशन ( Ravi Kishan ), पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ( Maheesh Sharma ), साध्वी निरंजन, भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. निरहुआ ने उपचुनाव में सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ लोकसभा सीट ( Azamgarh Lok Sabha Seat )  से जीत दर्ज की थी. उनपर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. वहीं, मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी मथुरा से फिर चुनावी मैदान में होंगी. 
 
दूसरी तरफ, पार्टी ने रवि किशन को एकबार फिर गोरखपुर सीट से मैदान में उतारा है. किशन ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. वह साल 2017 में भातीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. 

यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट?

Trending news