Gujarat Cabinet List: आज गुजरात को 18वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज मौजूद होंगे.
Trending Photos
Gujarat Cabinet: हाल ही में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल की. जिसके बाद आज भूपेंद्र सिंह पटेल (Bhupednra Singh Patel) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटेल दूसरी बार और गुजरात को 18वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. इस खबर में हम आपको पटेल के संभावित मंत्रियों के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं. देखिए पटेल के 25 संभावित मंत्री जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
पटेल के संभावित मंत्रियों की लिस्ट
➤ किरीटसिंह राणा
➤ कुंवरजी बावलिया
➤ जयेश रादडिया
➤ कनू देसाई
➤ ऋषिकेश पटेल
➤ मौलू बेरा
➤ अल्पेश ठाकोर
➤ शंभुप्रसाद
➤ रमनलाल वोरा
➤ नरेश पटेल
➤ हर्ष सांघवी
➤ जीतू वाघाणी
➤ गणपत वसावा
➤ दर्शना वाघेला
➤ शंकर चौधरी
➤ बालकृष्ण शुक्ला
➤ हीरा सोलंकी
➤ दर्शना देशमुख
➤ पीसी बरंडा
➤ निकुल पटेल
➤ पंकज देसाई
➤ कौशिक वेकरिया
➤ जगदीश विश्वकर्मा
➤ मनीषा वकील
➤ भानु बाबरिया
40 विधायक दागी; कत्ल और रेप के आरोप
8 दिसंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. 182 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 154 सीटें जीतकर रिकॉर्ड जीत हासिल की. इसके अलावा 17 कांग्रेस, 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. जब हमने जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट खंगाली तो देखा कि 40 चेहरे ऐसे हैं जिनके खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें 20 विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक इन 40 विधायकों में से 29 के खिलाफ कत्ल और रेप जैसे संगीन इल्ज़ाम हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV