Ayodhya School Viral Video: अयोध्या के एक स्कूल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे नमक और उबले चावल खाते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन हरकत में आया है और एक्शन लिया गया है.
Trending Photos
Ayodhya School Viral Video: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एक स्कूल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे मिड डे मील में केव नमक खाते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो यूपी प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रिंसिपल को निलंबित करने आदेश जारी किए गए. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि स्कूल के बच्चे उबले हुए चावल खाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में शख्स खाने का मेन्यू भी दिखाता है जो कि वास्तविक्ता से काफी अलग है. वहीं बच्चे जमीन पर बैठे हैं यानी कोई खाने के लिए बैठने का भी इंतेजाम नहीं है. इस मामले में अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है, और चौरेबाजार इलाके की दिहवा पांडेय प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल एकता यादव के निलंबन आदेश जारी किए हैं. इके अलावा ग्राम प्रधान को भी नोटिस भेजा गया है.
School kids are eating school meal, boiled rice and salt in Ayodhya, India. In that town, Hindu right wing is building a huge temple spending 18 billion rupees after demolishing a mosque. pic.twitter.com/ZyfY9jnp73
— Ashok Swain (@ashoswai) September 28, 2022
आपको बता दें ये स्कूल गांव के काफी करीब है इसलिए बच्चे मिड डे मिल लेकर घर चले जाते हैं. जब पैरेंट्स को इस बारे में पता चला तो उन्होंने काफी विरोध किया. अधिकारियों को इस पूरे मामले में नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा वक्त-वक्त पर निरिक्षण करने के भी आदेश दिए गए हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इससे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हैं.
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वीडियो देखने के बाद आदेश दिए गए हैं. मैंने तत्काल निलंबन के आदेश दे दिए हैं. प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है और प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.