AMU Firing: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ बाहरी लोग ने फायरिंग की थी, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
Trending Photos
AMU Firing: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आए दिन खबरों में रहा है, एक बार फिर यूनिवर्सिटी में फायरिंग की घटना पेश आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ बाहरी तत्वों ने रजिस्ट्रार के घर के बाहर अंधाधुन फायरिंग कर दी, जिसमें तैनात दो कर्मचारी घायल हो गए हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जेएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज किया जा रहा है. एमयू की प्रशासन टीम ने फायरिंग करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी मिलने के बाद थाना सिविव लाइन पुलिस समेत तमाम अधिकारी एएमयू कैंपस पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएमयू के रजिस्ट्रार प्रो. सैय्यद वसीम अली ने जानकारी दी है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात दो सगे भाई मोहम्मद नदीम और मोहम्मद करीम एएमयू कैंपस आ रहे थे. इसी दौरान उन पर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी, यह फायरिंग मेडिकल कॉलौनी में हुई है.
इस फायरिंग में दोनों कर्मचारी घायल हो गए हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनके पास से पिस्टल बरामद हुई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि एएमयू कैंपस में फायरिंग हुई थी, जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए हैं, जबकि दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि घटना के पीछे आपसी पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.