अक्षय कुमार यूनिवर्सिटीज में करवाता था ड्रग्स सप्लाई; MBA-LLB छात्र भी मुल्जिम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1981187

अक्षय कुमार यूनिवर्सिटीज में करवाता था ड्रग्स सप्लाई; MBA-LLB छात्र भी मुल्जिम

Noida News: नोएडा की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्रों के डिमांड पर ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है, जिसमें चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार भी किया गया है.

अक्षय कुमार यूनिवर्सिटीज में करवाता था ड्रग्स सप्लाई; MBA-LLB छात्र भी मुल्जिम
Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 126 की पुलिस टीम ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को इस गैंग के पास से भारी मात्रा में देशी विदेशी ड्रग्स बरामद हुए हैं, जिसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये हैं. नोएडा पुलिस को इससे एक बड़ी कामाबी हासिल हुई है. 
 
डिलीवरी के लिए करते थे प्राइवेट राइडर का इस्तेमाल 
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना अक्षय कुमार और उसकी पत्नी है, जो थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है. अक्षय थाईलैंड से OG नामक ड्रग्स को यहाँ सप्लाई करता है. जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान निवासी नरेंद्र राजस्थान से देशी गांजे को सप्लाई करता है. इस गैंग ने अपने साथ नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को भी जोड़ रखा है, जिसके सहारे ये लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे. जब छात्रों की डिमांड होती, तब ये सप्लायर ड्रग्स को डिलीवर करने के लिए प्राइवेट राइडर तैयार करते थे. 
 
MBA और LLB के छात्र भी शामिल  
पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी सागर नामी निजी यूनिवर्सिटी में MBA का छात्र है, वहीँ, दूसरा आरोपी आदित्य भी उसी यूनिवर्सिटी में BA LLB का छात्र है, जबकि दो अन्य आरोपी भी उसी यूनिवर्सिटी में छात्र हैं. ये चारो आरोपी छात्र अपने यूनिवर्सिटी के साथ नोएडा के अलग अलग शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करते थे. ड्रग्स को मगवाने के लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए अलग अलग लोगो से बात करते थे. ड्रग्स को राइडर से इसलिए सप्लाई करवाया जाता था ताकि लोगो को लगे कि अमेजन या फ्लिपकार्ट से कोई पार्सल आया है. राइडर एक पार्सल के 7-8 हज़ार रुपये लिया करते थे. 
 
पुलिस अबतक इस गैंग के 9 लोगो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है वही चार आरोपियों को पुलिस ने फरार बताया है जिसमे एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी है बताया जा रहा है नाइजीरियन मूल के निवासी से भी ये लोग गांजा लिया करते थे, पुलिस अब इन चारों के तलाश में जुट गई है.

Trending news