संभल हिंसा; 4 लोगों की हुई मौत, 20 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 औरतों समेत 21 हिरासत में
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2529736

संभल हिंसा; 4 लोगों की हुई मौत, 20 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 औरतों समेत 21 हिरासत में

Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत और 20 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने के बाद हालात कशीदा हैं. यहां पर कई पाबंदियां आयद की गई हैं. स्कूलों को बंद किया गया है. पुलिस मुल्जिमों की पहजान कर रही है.

संभल हिंसा; 4 लोगों की हुई मौत, 20 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 औरतों समेत 21 हिरासत में

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम के साथ भीड़ की मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में 4 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने 2 औरतों समेत कम से कम 20 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के बाद संभल में हालात कशीदा हैं, ऐसे में यहां स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इलाके में इंटरनेट भी बंद है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

सर्वे के बाद बिगड़े हालात
संभल में बीते 19 नवंबर से तनाव के हालात हैं. यहां एक अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. संभल में हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में मौजूद जामा मस्जिद मंदिर तोड़ कर बनाई गई है. पहले यहां पर हरिहर मंदिर था. अदालत के आदेश पर 24 को दोबारा मस्जिद का सर्वे होना था. सर्वे टीम सुबह से ही मस्जिद का सर्वे कर रही थी. मस्जिद कमेटी ने इसकी इजाजत भी दी थी, लेकिन धीरे-धीरे यहां भीड़ जमा हुई और पुलिस वालों से भीड़ की मुठभेड़ हो गई. पुसिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे गोले दागे और उन पर लाठी भी चार्ज किया. बड़ी तादाद में इलाके में पुलिस की तैनाती की गई.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल में कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट और स्कूल बंद; भारी पुलिस फोर्स तैनात

हिंसा में 4 लोगों की मौत
मुरादाबाद के कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि "उपद्रवियों ने गोलियां चलाई हैं. पुलिस अधीक्षक पीआरओ के पैर में गोली लगी है. सीओ को छर्रे लगे हैं. इस हिंसा में 15 से 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं." हिंसा में नईम, बिलाल और नौमान समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक 2 औरतों समेत हिंसा में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मुल्जिमों पर लगेगी रासुका
पुलिस के मुताबिक भीड़ ने गाड़ियों में आग लगाई है. मुल्जिमों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानू (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि भीड़ की तरफ से शुरू की गई हिंसा को काबू में लाने के लिए "हल्का बल प्रयोग किया गया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए." जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया के मुताबिक "अब स्थिति शांतिपूर्ण है. पथराव की घटना के सिलसिले में करीब 10 लोगों की हिरासत में लिया गया है."

Trending news