Sambhal Violence: "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?", संभल जामा मस्जिद मामले असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2529387

Sambhal Violence: "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?", संभल जामा मस्जिद मामले असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा पर हैदराबाद से सांसद व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा की है और उत्तर प्रदेश पर सरकार निशाना साधा है.

Sambhal Violence: "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?", संभल जामा मस्जिद मामले असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा पर हैदराबाद से सांसद व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा की है और उत्तर प्रदेश पर सरकार निशाना साधा है. ओवैसी ने सरकार से इस हिंसा निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग में  तीन नौजवानों की मौत हुई है. इस हिंसा में जो भी अफसर जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए संभल विवाद पर दिए अपने बयान में कहा, "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज़-ए-बे-रंग को गुलनार करें कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा कितने आँसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें. संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं, पुलिस की फायरिंग में  तीन नौजवानों की मौत हुई है. अल्लाह से दुआ है के अल्लाह मरहूमीन को मग़फ़िरत अदा करे और उनके घर वालों को  सब्र ए जमील अदा करे. इस हादसे की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए. जो अफ़सर ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिए."

कितने बजे शुरू हुई हिंसा?

उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम सुबह सात बजे पहुंची थी. सर्वे करने पहुंची टीम की खबर सुनकर मस्जिद के बाहर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आरोप है कि जैसे ही सर्वे टीम निकली भीड़ ने उनके खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ उपद्रिवियों ने पुलिस और सर्वे टीम पथराव कर दिया. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक CO समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

मृतकों की हुई पहचान

हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले तीनों लोगों की पहचान हो गई है. ये तीनों संभल के ही रहने वाले बिलाल, नोमान खान और नईम थे. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल मस्जिद के इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही भारी पुलिस लगा दी गई है. डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Trending news