Khyber Pakhtunkhwa Blasts: पाकिस्तान के कुर्रम जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की वजह से पूरे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थिति बेहद तानवपूर्ण है. इस बीच इससे सटे हुए बाजौर जिले में लगातार दो बम धमाके से हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Khyber Pakhtunkhwa Blasts: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपी) के बाजौर जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जोरदार बम धमाका हुए. दोनों विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. लोई मामोंड पुलिस स्टेशन के एक अफसर के मुताबिक, मामोंड क्षेत्र के अरब इलाके में हुए पहले विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई.
किस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी?
पुलिस ने बताया कि जिले के इसी इलाके के मीना खोर इलाके में हुए दूसरे विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस, सुरक्षाबल और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक किसी भी ग्रुप ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
कुर्रम में स्थिति तनावपूर्ण
यह दोनों विस्फोट ऐसे वक्त में हुए हैं जब केपी का ही एक और जिला कुर्रम भीषण सांप्रदायिक हिंसा में जल रहा है. इस इलाके में सांप्रदायिक हिंसा गुरुवार को हुए घातक हमले के बाद शुरू हुई. दरअसल, कुर्रम के घनी आबादी वाले बागान शहर में करीब 200 गाड़ियों के काफिले पर भारी गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है कि काफिले में ज्यादातर शिया मुसाफिर थे. हमले में कम से कम 43 लोग मारे गए थे और 16 अन्य जख्मी हो गए थे.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के कुर्रम में बिगड़े हालात; शिया ऑर्गेनाइजेशन ने बदला लेने की खाई कसम, जानें पूरा मामला
37 लोगों की हुई मौत
यह काफिला पेशावर और पाराचिनार शहर के बीच मुसाफिरों को ले जा रहा था, जो कि अफगानिस्तान बॉर्डर के पास कुर्रम जिले में है. कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा और भूमि विवादों का पुराना इतिहास रहा है. यहां आए दिन दो जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच होने वाली हिंसा की खबर आती रहती है. ताजा घटना के बाद कुर्रम जिले में भारी हिंसा देखी गई गई, जिसमें शनिवार तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.