मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने क्यों कहा, 'अल्लाह' के नाम का न उठाएं फायदा'; जानें पूरा मामला
Advertisement

मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने क्यों कहा, 'अल्लाह' के नाम का न उठाएं फायदा'; जानें पूरा मामला

Malaysia News: मलेशिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक सुपरमार्केट में मोजे बेचे जा रहे हैं, जिसपर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक,  'अल्लाह' लिखे हुए मोजे की 5 जोड़ी की बिक्री हुई है.

मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने क्यों कहा, 'अल्लाह' के नाम का न उठाएं फायदा'; जानें पूरा मामला

Malaysia News: इस्लामिक मुल्क मलेशिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक सुपरमार्केट में मोजे बेचे जा रहे हैं, जिसपर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक,  'अल्लाह' लिखे हुए मोजे की 5 जोड़ी की बिक्री हुई है. ये खबर सामने आने के बाद पूरे मुल्क में बवाल मचा हुआ है. मलेशिया के मकामियों में काफी गुस्सा है. 

किंग सुल्तान ने दी चेतावनी
अब इस मामले को लेकर मलेशिया के एक लीडर को जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं, सुपरमार्केट की एक ब्रांच पर हमले किए गए हैं. जिसके बाद मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने मुल्जिमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के किंग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से गुजारिश की है कि वे 'अल्लाह' शब्द वाले मोजों की ब्रिकी पर जारी विवाद का फायदा उठाना बंद करें.

कोर्ट ने लगाया ये इल्जाम
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के केके सुपरमार्केट ने मोजे मंगवाए थे. जिसपर अरबी शब्द में 'अल्लाह' लिखा हुआ था. इस सुपरमार्केट का मालिक चीनी नागरिक है. वहीं, मलेशिया की एक अदालत ने सुपरमार्केट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया है. 

कंपनी ने मांगी माफी
हालांकि, सुपरमार्केट के तरफ से अब सफाई आई है. कोर्ट के इल्जाम को सुपरमार्केट ने सिरे से खारिज किया है और कहा है कि मोजे बेचने की इजाजत देने से पहले ही माफी मांग चुका है. इसके बावजूद मुल्क भर में प्रोटेस्ट जारी है.

Trending news