Nigeria News: नाइजीरिया में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं. यहां लगभग हर दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसी बीच, पेट्रोल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Nigeria News: दक्षिण नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर फटने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि दुर्घटना दक्षिण पूर्वी राज्य एनुगु में एनुगु-ओनिट्शा एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां गैसोलीन से भरे एक टैंकर ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण आग लग गई.
सेफ्टी कोर बचाव टीमों के प्रवक्ता ओलुसेगन ओगुंगबेमिड ने कहा, “झुलसकर मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.” दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए जबकि बचाव कर्मचारियों ने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया. माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली के अभाव के कारण, अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में अधिकांश प्रमुख सड़कों पर घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम बात हैं.
एक सप्ताह पहले भी हुआ था भारी विस्फोट
एक सप्ताह पहले भी उत्तरी नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर ट्रक पलट गया था, जिससे ईंधन चारों तरफ फैल गया और विस्फोट हो गया था. इस धमाके में कम से कम 70 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. साथ ही 15 से अधिक दुकानें नष्ट हो गई थी.
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया था कि फ्यूल ट्रांसफर की वजह से विस्फोट हुआ था, जिसके बाद गैसोलीन ट्रांसफर करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई थी.