Modi Dubai Visit: प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में दुबई के शाह बने शाकाहारी; vegiterian आइटम से सजाया दस्तरखान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1781150

Modi Dubai Visit: प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में दुबई के शाह बने शाकाहारी; vegiterian आइटम से सजाया दस्तरखान

PM Modi in Dubai Visit: पीएम मोदी के UAE दौरे पर भोज का आयोजन हुआ. खजूर के सलाद हुआ स्वागत. खाने के बाद दुबई के पारंपरिक मिठाई से कराया मुंह मीठा. 

 

Modi Dubai Visit: प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में दुबई के शाह बने शाकाहारी; vegiterian आइटम से सजाया दस्तरखान

PM Modi in Dubai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) यूएई दौरे पर हैं. पीएम मोदी का यूएई दौरे से पहले दो दिनों के फ्रांस दौरे पर था. के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ( Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan ) स्वागत किया. पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया. मोदी ट्वीट कर कहा कि "आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं.

इन मुद्दों पर होगी बात
भारत और UAE के बीच डिफेंस,  फूड सिक्योरिटी और एनर्जी सहित कई मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके साथ G20 पर भी बात होने की संभावना है. पीएम मोदी का ये का UAE का 5वां  दौरा है. मोदी के UAE पहुंचनं के बाद राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को पीएम मोदी के सम्मान में एक भोज का आयोजित किया. इस भोज की खास बात यह थी की पूरा भोज शाकाहारी था. ये आयोजन क़स्र-अल-वतन राष्ट्रपति महल में  हुआ.  

पीएम मोदी का खजूर से हुआ स्वागत
भोज की शुरुआत गेहूं और खजूर के सलाद के साथ हुई. भोज में पीएम मोदी के लिए खास इंतजाम किया गया था खाने में मसाला सॉस और ग्रिल्ड सब्जियां परोसी गई. और अन्य लोगों के लिए फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ-काली दाल और स्थानीय गेहूं से बने लजीज खाने परोसी गई. भोजन के बाद मुंह मीठा करने के लिए स्थानीय फलों से पारंपिरक मिठाईयां भी दी गई.

सबसे कम उम्र के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है डेब्यू मैच में शतक, देखें पूरी लिस्ट  

 

 मेनू कार्ड में लिखा था
खाने के मेनू कार्ड पर एक नोट में लिखा हुआ है कि "सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेलों से तैयार किए गए हैं, और इसमें कोई डेयरी या अंडा उत्पाद नहीं हैं."

Trending news