Iran News: किसने रची थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, तेहरान ने किया साफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2507507

Iran News: किसने रची थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, तेहरान ने किया साफ

Iran News: मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के अगले राष्ट्रपति चुने जाने से पहले उनकी हत्या की साजिश के सिलसिले में एक अफगान नागरिक के खिलाफ इल्जाम लगाए हैं.

Iran News: किसने रची थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, तेहरान ने किया साफ

Iran News: अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. अब अमेरिका के इस बयान पर तेहरान ने सफाई दी है. ईरान ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार हैं. वहीं ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन रिपोर्टों को इजरायल की साजिश करार दिया है.

ईरान ने क्या कहा?
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आआरएनए के मुताबिक इस्माइल बाघई हमानेह ने आज यानी 9 नवंबर को कहा कि मौजूदा दौर में इस तरह के दावों को दोहराना ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मुद्दों को और ज्यादा जटिल बनाने की एक 'घृणित साजिश' है. प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान के खिलाफ इस तरह के दावों को पहले भी खारिज कर चुका है और ऐसे दावों का झूठ भी उजागर हुआ है. बाघई ने जोर देकर कहा कि तेहरान राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी कानूनी और वैध साधनों का इस्तेमाल करेगा.

अफगान नागरिक गिरफ्तार
कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के अगले राष्ट्रपति चुने जाने से पहले उनकी हत्या की साजिश के सिलसिले में एक अफगान नागरिक के खिलाफ इल्जाम लगाए हैं. अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को 51 वर्षीय फरहाद शकेरी के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसे ट्रंप की हत्या के लिए 'योजना बनाने" का काम सौंपा गया था.

अमेरिका ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने कहा कि शकेरी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और माना जाता है कि वे ईरान में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मैनहट्टन कोर्ट में दायर एक आपराधिक शिकायत में, अभियोजकों ने इल्जाम लगाया कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में शकेरी को ट्रंप की निगरानी और हत्या की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था.

अमेरिका का सत्ता संभालेंगे- ट्रंप
गौरतलब है कि 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्शन में पूर्व प्रेसिडेंट और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया. वह जनवरी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे.

Trending news