Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा; 21 की मौत, 38 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2161241

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा; 21 की मौत, 38 घायल

Afghanistan Accident News: अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग शदीद तौर पर जख्मी हो गए. प्रांतीय ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा; 21 की मौत, 38 घायल

Afghanistan Road Accident: रविवार को साउथ अफगानिस्तान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग शदीद तौर पर जख्मी हो गए. प्रांतीय ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई है.  हेलमंद में विभाग की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि, ये हादसा रविवार की सुबह साउथ कंधार और वेस्ट हेरात प्रांतों के बीच मेन हाईवे पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में पेश आया. हेलमंद में एक ट्रैफिक ऑफिसर कादरतुल्ला ने कहा कि, मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी समेत मुसाफिर बस से टकरा गया. इसके बाद बस सड़क के विपरीत दिशा में एक ईंधन टैंकर से टकरा गई.

उन्होंने कहा कि, हादसे की जांच चल रही है. हेलमंद पुलिस चीफ के तर्जुमान एज़ातुल्ला हक्कानी ने कहा कि, हादसे में कई लोग शदीद तौर पर जख्मी हो गए. इस हादसे में 38 जख्मी हुए लोगों में से 11 को गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इन तमाम 11 लोगों की हालत गंभीर है. अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि, मरने वालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. हादसे में जान गंवाने और जख्मी होने वालों के परिवार वालों को खबर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि, सड़कों की खराब हालत और गाड़ी ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से अफगानिस्तान में अक्सर सड़क हादसात के मामले सामने आते रहते हैं.

बता दें कि, पिछले हफ्ते ही अफगानिस्तान के निमरोज सूबे में एक गाड़ी के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए थे. हादसे की जानकारी देते हुए प्रांतीय यातायात पुलिस ऑफिसर ने बताया था कि, सड़क हादसा  दिलाराम जिले को जोड़ने वाली सड़क पर पेश आया. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जरांज शहर में 4 पुरुषों, 2 महिलाओं और एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि, एक बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे. नेशनल ट्रैफिक अफसरान के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 महीनों में मध्य एशियाई मुल्क में सड़क हादसों में 16 सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और तकरीबन 4 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं.

Trending news