Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदले हैं. इन गावों के नाम मुस्लिम नामों पर थे. अब इन नामों को हिंदू नामों पर रखा गया है.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्ततराखंड में नामों को बदलने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां 11 गांवों के नामों को बदला है. यह सभी 11 गांवों के नाम मुस्लिम बिरादरी के नाम पर थे. अब इनके नाम हिंदू नामों पर रख दिया गया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोगों की मांग थी कि इन नामों को बदला जाए. इसके बाद ये बदलाव किए गए हैं.
इन जगहों के बदले गए नाम
उत्तराखंड में जिन मुस्लिम नाम वाले गांवों के नाम हिंदू नामों पर रखे गए हैं उनमें "ढाबला हुसैनपुर अब ढाबला राम, मोहम्मदपुर मछनाई अब मोहनपुर, खजूरी अलाहदाद अब खजूरी राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया अब रामपुर पवाड़िया, निपानिया हिसामुद्दीन अब निपानिया देव, हाजीपुर अब हीरापुर, रीछड़ी मुरादाबाद अब रिछड़ी, घट्टी मुख्तयारपुर अब घट्टी, खलीलपुर अब रामपुर, ऊंचोद अब ऊंचावद और शेखपुर बोंगी अब अवधपुरी" हो गया है.
पुराने नाम | नए नाम |
मोहम्मदपुर मछनाई | मोहनपुर |
ढाबला हुसैनपुर | ढाबला राम |
खजूरी अलाहदाद | खजूरी राम |
मोहम्मदपुर पवाड़िया | रामपुर पवाड़िया |
निपानिया हिसामुद्दीन | निपानिया देव |
हाजीपुर | हीरापुर |
रीछड़ी मुरादाबाद | रिछड़ी |
घट्टी मुख्तयारपुर | घट्टी |
खलीलपुर | रामपुर |
ऊंचोद | ऊंचावद |
शेखपुर बोंगी | अवधपुरी |
नाम बदलने पर क्या बोले CM?
सीएम मोहन यादव के मुताबिक गावों और शहरों के नाम लोगों के जजबात की बुनियाद पर रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने नाम बदलने की मांग की और उसे मान लिया गया. उन्होंने कहा कि "जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं, तो मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं? अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है, तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो. तो अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है. अपने तो क्या 33 करोड़ देवी-देवता हैं तो किसी के भी नाम से रख लो"
लोगों के आए रिएक्शन
मुस्लिम नाम वाले गांवों के नाम बदल कर हिंदू नाम पर रखे जाने पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है, तो कुछ लोग इसे गैरजरूरी बता रहे हैं. कुछ लोग मुख्यमंत्री के इस कदम को सियासी बता रहे हैं.