Sambhal Shahi Masjid: संभल की शाही मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगाई हुई थी.
Trending Photos
Sambhal Shahi Masjid: संभल की शाही मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के मामले में आज सुनवाई होनी है. यह सुनवाई सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद हो रही है. 2 जनवरी को संभल शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी. इसके दो दिन बाद मस्जिद कमेटी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें इस केस की पोषणीयता पर सवाल उठाया गया था.
19 नवंबर 2024 में हिंदू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के जरिए पिटीशन दायर की गई थी. उसी दिन कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करते हुए मस्जिद के सर्वे के आदेश दे दिए थे. उसी दिन शाम को एएसआई की टीम और कमिश्नर ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में जामा मस्जिद का सर्वे किया था. लेकिन, उस दिन सर्वे पूरा नहीं हो सका और 24 तारीख को दूसरा सर्वे हुआ.
24 नवंबर की सुबह 7 बजे सर्वे टीम मौके पर पहुंची और इस दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान फायरिंग, पथराव और आगजनी हुई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है.
29 तारीख को रिपोर्ट पेश होने थी, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से एडवोकेट कमिश्नर ने कोर्ट से दस दिन का वक्त मांगा. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने छह जनवरी तक निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगा दी थी.
बता दें, संभल के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिदों और दरगाहों पर मंदिर होने के दावे किए गए. इन दावों की आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आलोचना भी की थी और इसे सियासत का हिस्सा न बनाने के लिए कहा था. संभल की शाही मस्जिद, अजमेर की दरगाह, अलीगढ़ की जामा मस्जिद और महाराष्ट्र की भोजशाला सभी पर मंदिर होने के दावे किए गए हैं.