Gaza War: इसराइली सैनिकों ने 27 दिसंबर को गाजा के कमल अदवान अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में एक सैन्य अभियान शुरू किया और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ, मरीजों और घायलों को जबरन बाहर निकालकर हॉस्पिटल में आग लगा दी. अब IDF ने एक और कायराना हरकत की है. सैनिकों ने हॉस्पिटल के डाइरेक्टर समेत 240 अरेस्ट कर लिया है.
Trending Photos
Gaza War: इसराइली सैनिको ने शनिवार, 28 दिसंबर को उत्तरी गाजा पट्टी में कमाल अदवान हॉस्पिटल को आग के हवाले कर दिया था. अब आईडीएफ ने हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ. हुसाम अबू सफिया को 240 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए को बताया, "कमल अदवान हॉस्पिटल के निदेशक, जिस पर हमास आतंकवादी ऑपरेटिव होने का संदेह है, को भी पूछताछ के लिए ले हिरासत में लिया गया."
वहीं, मशहूर फोटोग्राफर मुहन्नाद अल-मुकायद ने इंस्टाग्राम पर इसराइली सैनिकों द्वारा गिरफ्तारी से पहले अबू सफिया की आखिरी तस्वीर साझा की. फोटो में अबू सफिया मेडिकल गियर और सफेद कोट पहने अकेले दो इसराइली टैंकों की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं. इसके तुरंत बाद ही अबू सफ़ियेह को इसराइली सेना ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, डॉक्टर को कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं आई है.
बता दें कि, 27 दिसंबर को इसराइली सैनिकों ने कमल अदवान अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में एक सैन्य अभियान शुरू किया और अस्पताल के मेडिक स्टाफ, मरीजों और घायलों को जबरन बाहर निकालकर हॉस्पिटल में आग लगा दी थी.
50 लोगों की हुई थी मौत
गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हॉस्पिटल के इमारतों में आग लगाने के कुछ घंटे पहले IDF ने भारी बमबारी की थी, अस्पताल के चारों तरफ तीव्र और हिंसक हवाई हमले किए, जिनमें से 50 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी.
हिंसा में अब इतने फलस्तीनियों की हुई मौत
इसराइल और हमास में ने 7 अक्टूबर, 2023 से जारी हिंसा में अब तक 45,736 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. वहीं, 108,038 अन्य घायल हो गए.