Lebanon Israel War Update: गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने कई बार इजरायल पर हमला किया है. जिसमें कई इजरायली नागरिक मारे गए. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में पेजर हमले किए. इस हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई.
Trending Photos
Lebanon Israel War Update: इजराइल ने 8 अक्टूबर 2024 को लेबनान के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. इसके बाद आईडीएफ ने लेबनान पर भीषण हवाई हमले शुरू कर दिए. जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की भी मौत हो गई. जिसके बाद हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल पर भीषण हमले शुरू कर दिए. यह युद्ध बहुत ही आक्रामक रूप ले चुका है. इजरायल लेबनान पर हवाई हमले कर रहा है, जबिक हिजबुल्लाह इजरायल के इलाकों को निशाना बना रहा है. इस बीच बड़ी खबर समाने आई है.
कई सैनिकों की मारे जाने की है खबर
इजरायली फौज और हिजबुल्लाह के लड़ाकों में भीषण जंग छिड़ गई है. दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के ऐनता गांव की तरफ ऐतरौन गांव के बाहरी इलाके में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के के लड़ाकों में भीषण लड़ाई छिड़ गई है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. 6 इजराइली सैनिकों के हताहत होने की खबर है. इससे पहले भी इसी इलाके में हिजबुल्लाह और इजरायली सैनिकों में भीषण गोलीबारी हुई थी. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा इजरायली फौज की मौत हुई थी.
हिजबुल्लाह ने फिर किया इजरायल पर भीषण हमला
समाचार एजेंसी (एनएनए) के मुताबिक, इजरायल ने हब्बारीयेह गांव पर भीषण बमबारी की है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है, जो लेबनान का एक किसान है. जिसका नाम यासीन अब्दुल्ला अबू क़ैस है. वहीं, हिजबुल्लाह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने नेटिव हाशायरा बस्ती के उत्तर-पूर्व और नहरिया शहर के पूर्व में इजरायली सेना के 146वें डिवीजन के लिए एक सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागी हैं. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में जल अल-आलम सीमा चौकी पर “मिसाइल से हमला” और नहरिया शहर पर “रॉकेट से हमला” करने का भी दावा किया है.
लेबनान में अब तक कितने लोगों की मौत
गौरतलब है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने कई बार इजरायल पर हमला किया है. जिसमें कई इजरायली नागरिक मारे गए. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में पेजर हमले किए. जिसमें कम से कम 37 लोग मारे गए. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए. इसके बाद से ही हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए. जिसके बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर लगातार हमले किया. जिसमें हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई. इसके बाद भी इजरायल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है. जिसमें कम से कम 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो चुके हैं.