Gaza: नॉर्थ के आखिरी अस्पताल पर इजराइल का हमला, 1 घंटे पहले दी थी वॉर्निंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2570686

Gaza: नॉर्थ के आखिरी अस्पताल पर इजराइल का हमला, 1 घंटे पहले दी थी वॉर्निंग

Israel Gaza War: इजराइल ने एक बार फिर शर्मनाक हरकत की है. आरोप है कि सेना ने अस्पताल को एक घंटे पहले वॉर्निंग दी और फिर हमले करने शुरू कर दिए, पूरी खबर पढ़ें.

Gaza: नॉर्थ के आखिरी अस्पताल पर इजराइल का हमला, 1 घंटे पहले दी थी वॉर्निंग

Israel Gaza War: इजराइल ने रविवार को गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में मौजूद आंशिक रूप से काम कर रहे आखिरी अस्पतालों में से एक को बंद करने और खाली करने का आदेश दिए और एक घंटे में ही हमला कर दिया. इस अस्पताल में कई सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है, ऐसे में वह इसे खाली करने पर मजबूर हो गए हैं.

गाजा में अस्पताल को खाली करने के आदेश

बेत लाहिया मे मौजूद कमाल अदवान अस्पताल के चीफ हुसाम अबू सफिया ने रायटर को मैसेज जरिए बताया कि अस्पताल बंद करने के आदेश का पालन करना "लगभग असंभव" है, क्योंकि मरीजों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं हैं. यह पहली बार नहीं है जब इजराइल किसी अस्पताल को निशाना बना रहा है. शुरुआत से ही इजराइल ने कई अस्पतालों को निशाना बनया है, जिसमें कई निर्दोश लोगों की मौत हुई है.

अस्पताल पर हमला

सफिया ने बताया कि अस्पताल पर बिना किसी वॉर्निंग के हमला किया गया है और आईसीयू को निशाना बनाया गया है. अचानक हमले से हम समझ नहीं पाए कि आखिर यह क्यों किया गया है. हमें अचानक जानकारी दी गई कि अस्पताल को एक घंटे में खाली कर दिया जाए. हम नॉर्थ गाजा में केवल एकमात्र अस्पताल है जो सर्विस दे रहा है.

मरीजों को कहां ले जाया जाएगा

बीती रात जारी किए गए बयान में चीफ हुसाम ने बताया कि हमारे पास इंडोनेशियन अस्पताल है, जहां शिफ्ट करना बिलकुल भी आसान नहीं है. इंडोनेशियन अस्पताल के जनरेटर्स ठप हो गए हैं और वहां का ऑक्सीजन सिस्टम भी पूरी तरह से बंद पड़ा है.

शेल्टर भी नहीं हैं सेफ

बता दें, इजरायल के हारेत्ज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हवाई हमलों से जबालिया का 70% बुनियादी ढांचा पूरी तरह से तबाह कर दिया है. एजेंसियों का कहना है कि शेल्टर्स लोगों के लिए सेफ नहीं रहे हैं, क्योंकि वहां भी इजराइल अचानक हमला कर देता है.

Trending news