Mumbai Police: अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी शख्स को मुम्बई पुलिस ने दास्तावेज के आभाव में गिरफ्तार किया है. उन 8 लोगों के साथ एक महिला भी पकड़ी गई है, जिसपर इन लोगों को छुपाने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
8 Bangladeshi Arrested by Mumbai Police: महाराष्ट के ठाणे में अवैध रूप से रहने के इल्जाम में 8 बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरफ्तारी में एक महिला के साथ-साथ 8 बांग्लादेशी शख्स है, जो गलत तरीके से ठाणे में छुपे थे. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना और शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार और रविवार को भिवंडी शहर के कल्हेर और कोनगांव में छापेमारी की.
कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला
22 से 42 साल की उम्र के आठ लोग भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने कहा कि उनमें से तीन कबाड़ बेचने का काम करते थे, दो मजदूर थे, एक राजमिस्त्री का काम करता था और एक प्लंबर का काम करता था. पुलिस ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.
34 साल पहले आया था डंकी रूट से भारत
इससे पहले भी मुम्बई पुलिस ने एक बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया था. जो 34 साल पहले भारत में डंकी रूट से दाखिल हुआ था, और मुम्बई में ही रह रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और वह चटगांव का रहने वाला है, शख्स की पहचान मोइन हयात बादशाह के रूप में हुई है. इसके अलावा दूसरे मुल्क के भी लोग समंदर के रास्ते मुम्बई आते है और भारत के अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान छुपाकर रहते हैं.