Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास ने सीजफायर पर सहमति जताई है. मध्यस्थों का कहना है कि गाजा में युद्ध विराम पर सहमति बन गई है. कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि गाजा में युद्ध विराम समझौते तक पहुँचने के लिए मध्यस्थता की कोशिश सफल हुई है.
Trending Photos
Gaza Ceasefire: गाजा में 15 महीने से चल रहा युद्ध अब खत्म होने वाला है. इजराइल और हमास ने सीजफायर पर सहमति जताई है. वहीं, गाजा के लोग सीजफायर के ऐलान के बाद का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
कतर ने किया सीजफायर का ऐलान
मध्यस्थों का कहना है कि गाजा में युद्ध विराम पर सहमति बन गई है. कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि गाजा में युद्ध विराम समझौते तक पहुँचने के लिए मध्यस्थता की कोशिश सफल हुई है. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने घोषणा करते हुए कहा कि इस समझौते से इजरायली बंदियों की रिहाई होगी और गाजा में मानवीय सहायता बढ़ेगी.
गाजा में सीजफायर के ऐलान के बाद खुशी से झूम उठे फिलिस्तीनी #Gazaceasefire #Gazawar pic.twitter.com/DXIu24JIcq
— तौसीफ आलम (@Tauseefalamzee) January 15, 2025
कब लागू होगा सीजफायर
कतर के प्रधानमंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गाजा में युद्ध विराम रविवार 19 जनवरी से लागू होगा. उन्होंने कहा कि समझौते के क्रियान्वयन के लिए इजरायल और हमास के साथ बातचीत जारी है.
कतर के पीएम ने दिया शांति का संदेश
पीएम शेख मोहम्मद ने कहा कि गाजा समझौता व्यापक कूटनीतिक प्रयासों के बाद हुआ है, लेकिन सीजफायर एक "शुरुआत" है, और अब मध्यस्थों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए. मैं गाजा पट्टी में अपने भाइयों को बताना चाहता हूं कि कतर राज्य हमेशा हमारे फिलिस्तीनी भाइयों का समर्थन करना जारी रखेगा."
अमेरिका के आगे झुका इजरायल
वहीं, अमेरिका यूनिवर्सिटी बेरूत के प्रोफेसर रामी खोरा ने एक अल जजीरा को बताया है कि अमेरिकी दबाव ने आखिरकार इजरायल को गाजा में सीजफायर समझौते को स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया है. इजरायलियों को आखिरकार एहसास हो गया है कि उन्हें इससे बेहतर सौदा नहीं मिलने वाला है, उन्हें इसके साथ चलना होगा. अमेरिकी दबाव ने आखिरकार उन्हें किनारे पर धकेल दिया है."
सीजफायर इजरायली नागरिक हैं खुश
सीजफायर से इजरायली नागरिक बेहद खुश हैं. इजरायली नागरिक इनोन ने कहा, “मैं उन सभी लोगों के लिए बहुत खुश हूं जो आज रात चैन की नींद सो पाएँगे और वे सभी जो अपने परिवारों के पास वापस जाएंगे, और मैं उन सभी के लिए बहुत दुखी भी हूँ, जिनके लिए यह समझौता बहुत देर से हुआ है." उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युद्धविराम कायम रहेगा और यह क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा.
गाजा के लोगों ने किया खुशी का इजहार
सिर्फ इजरायलियों ने ही नहीं, बल्कि गाजा के रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों ने भी सीजफार पर खुशी व्यक्त की है. मोहम्मद अल-नबाहिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, हम गाजा शहर देखना चाहते हैं. हमें इसकी याद आती है. यह सच है कि गाजा के कई लोगों के पास लौटने के लिए कोई घर नहीं है, लेकिन अपने पड़ोस में, अपने लोगों और पड़ोसियों के बीच रहना अच्छा है. युद्ध विराम के बाद भी, कोई अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को याद करता है जो शहीद हो गए हैं.”