Gaza News: सीजफायर के बाद कौन संभालेगा गाजा की कमान?, फिलिस्तीनी पीएम की दो टूक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2602519

Gaza News: सीजफायर के बाद कौन संभालेगा गाजा की कमान?, फिलिस्तीनी पीएम की दो टूक

Gaza News: गाजा में सीजफायर के बाद कौन उसकी कमान संभालने वाला है. इस मामले में फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री का बयान आया है. बता दें, हमास और इजराइल के बीच सीजफायर का आखिरी दौर चल रहा है.

Gaza News: सीजफायर के बाद कौन संभालेगा गाजा की कमान?, फिलिस्तीनी पीएम की दो टूक

Gaza News: फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में फिलिस्तीनी अथॉरिटी के अलावा किसी दूसरी संस्था के जरिए गाजा पट्टी को चलाना कबूल नहीं किया जाएगा. बता दें हमास और इजराइल के बीच सीजफायर के बातचीत आखिरी फेज में है.

गाजा में फिलिस्तीनी पीएम की दो टूक

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने बुधवार को यह टिप्पणी की है. वह नॉर्वे की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने ये टिप्पणी की है. नॉर्वे उन तीन यूरोपीय देशों में से एक है, जिन्होंने मई में औपचारिक तौर पर फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी थी.

2007 में हमास का कब्जा

हमास ने 2007 में गाजा में सत्ता पर कब्जा कर लिया था, जिससे वेस्ट बैक पैलेस्टीनियर अथॉरिटी का सीमित का शासन इजरायल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों तक सीमित हो गया था.

क्या है अमेरिका की मांग

अमेरिका ने वेस्च बैंक और गाजा पर शासन करने के लिए पुनर्जीवित फिलिस्तीनी अथॉरिटी की मांग की है, जिसका इजरायल सरकार विरोध करती है. मुस्तफा ने कहा, "जबकि हम सीजफायर का इंतेजार कर रहे हैं, इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि गाजा पट्टी पर किसी भी यूनिट का शासन कबूल नहीं होगा, सिवाय वैध फिलिस्तीनी नेतृत्व और फिलिस्तीन राज्य की सरकार के." 

मुस्तफा ने कहा कि पश्चिमी तट और गाजा पट्टी के बीच अलगाव को मजबूत करने या संक्रमणकालीन संस्थाओं को बनाने का किसी भी कोशिश को अस्वीकार कर दिया जाएगा." मुस्तफा ने कहा कि "हमें गाजा को खाली नहीं छोड़ना चाहिए... हम फिलिस्तीन की सरकार हैं, हम गाजा पट्टी में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं जैसा कि हमने पहले किया था."

Trending news