Covid Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार हो रही मौतें, 50 हजार के करीब एक्टिव मरीज
Advertisement

Covid Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार हो रही मौतें, 50 हजार के करीब एक्टिव मरीज

14th April Covid 19 Update: कोरोना के मामलों में तेजी से इज़ाफा हा रहा है. आज यानी शुक्रवार को भी से 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देशभर में एक्टिव मरीजों की तादाद 50 हजार के करीब पहुंच गई है. पढ़िए पूरी खबर

Covid Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार हो रही मौतें, 50 हजार के करीब एक्टिव मरीज

Covid 19 Update: कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और एक बार फिर एक्टिव मरीजों की तादाद 50 हजार के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 11109 नए मामले आने के बाद देशभर में अभी तक आए कोविड मामले की तादाद 4,47,97,269 पहुंच गई है. हालांकि फिलहाल देशभर में एक्टिव मरीजों की तादाद 49,622 है. जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. यह आंकडे़ शुक्रवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक वायरस से दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,31,064 हो गई. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

कितनी तेजी से बढ़े थे कोरोना के मामले:

बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस के मरीजों तादाद 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वायरस के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की तादाद दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

 

Trending news