Churu: अपने बच्चे को दुकान पर बैठाकर पिता किसी काम से बाहर गया तो चोरों ने मौके का फायदा उठाया और 500 के छुट्टे के बहाने गल्ले से 48000 रुपये साफ कर दिए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.
Trending Photos
Churu Crime: राजस्थान के चूरू की एक चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 500 रुपये के छुट्टे कराने के बहाने एक दुकान में दाखिल होता है. इसके बाद शख्स दुकान के अंदर जाता है और एक छोटे बच्चे से छुट्टे के लिए कहता है. बच्चा उसे छुट्टे देने के लिए दुकान के गल्ले को खोलता है और फिर उसे छुट्टे देने लगता है, इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर गल्ले से 48 हजार रुपये पर हाथ साफ कर देता है.
सीसीटीवी में चोर हुआ कैद
घटना कोतवाली थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई है. जहां एक चोर दिनदहाड़े दुकान में गल्ले से 48 हजार रुपए चोरी की वारदात का अंजाम देता है. चोरी की इस वारदात का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जहां वारदात के बाद आरोपी एक बाइक पर अन्य आरोपी के साथ मौके से फरार होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस अपने अधिकारियों और गुप्त सूत्रों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
पुलिस से नाराज हैं चूरू के लोग
दो दिन में लगातार दूसरी बार इस तरह की वारदात के बाद शहर के लोग पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. एक दिन पहले शहर के नए बस स्टैंड पर मिल्ट्री केंटीन के सामने बुजुर्ग की जेब से 70 हजार रुपए पार हुए थे. शहर में लगातार वारदात बढ़ते जा रहे हैं, और पुलिस शहर को तीसरी आँख से लैस होने का दावा कर रही है. इसके अलावा करोड़ों रुपये खर्च करके मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर भी संचालित किया जा रहा है.
बेटे के भरोसे दुकान छोड़कर गया था मालिक
सोमवार को उत्तरादा बाजार में आरोपी ने घटना को उस वक़्त अंजाम दिया, जब उत्तरादा बाजार निवासी नरेंद्र बजाज अपने स्कूल से आए बेटे को दुकान पर बैठाकर किसी काम से बाहर गए थे. इसी मौके का फायदा चोर ने उठाया और 48 हजार पर हाथ साफ कर दिया.