ZIM vs AFG 2nd T20I Dream 11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 13 दिसबंर को भारतीय समनुसार शाम 5:00 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस मौक पर हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
Trending Photos
ZIM vs AFG 2nd T20I Dream11 Prediction: अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला रोमांचक मुकाबला जिम्बाब्वे ने जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है.
अब दोनों टीमों की भिड़ंत दूसरे मैच होगी, जहां मेजबान जिम्बाब्वे टीम अपनी जीत को बरकरार रखते हुए सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी. वहीं, अफगानिस्तान पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.
ऐसे में इस मौके पर हम आपको जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 टीम ( ZIM vs AFG Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz ).
बल्लेबाज: हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ( Hazratullah Zazai ), ब्रायन बेनेट ( Brian Bennet ).
ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा ( Sikandar Raza ), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai ), मोहम्मद नबी ( Mohammed Nabi ), रयान बर्ल ( Rayan Burl ).
गेंदबाज: राशिद खान ( Rashid Khan ), नवीन-उल-हक ( Naveen Ul Haque ), ब्लेसिंग मुजरबानी ( Blessing Muzurbani), रिचर्ड नगारवा ( Ricahrd Nagarva ).
कप्तान: Choice 1: मोहम्मद नबी ( Mohammed Nabi ) | उप-कप्तान: अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai )
कप्तान: Choice 2: सिकंदर रज़ा ( Sikandar Raza ) | उप-कप्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ( Hazratullah Zazai )
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट ( ZIM vs AFG Pitch Report )
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल है. हालांकि, पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और असाधारण शॉट्स खेलने से पहले परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए बीच में कुछ वक्त पिच पर बिताना होगा. लेकिन, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, स्पिनर्स खेल में अहम भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन ( ZIM vs AFG Probable Playing 11 )
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
टी मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डी मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, बी मुज़ारबानी, सिकंदर रज़ा (कप्तान), आर नगारावा, डब्ल्यूपी मसाकाद्ज़ा, ट्रेवर ग्वांडू, आरपी बर्ल, डब्ल्यू माधेवेरे
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन ( Afghanistan Probable Playing 11)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, नवीन-उल-हक, मोहम्मद इशाक, करीम जन्नत.